Home Breaking News ईएमसीटी की टीम द्वारा लेबर साईट पर मकर संक्रांति पर खिचड़ी का आयोजन एवम् कम्बलों का दान।
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ईएमसीटी की टीम द्वारा लेबर साईट पर मकर संक्रांति पर खिचड़ी का आयोजन एवम् कम्बलों का दान।

Share
Share

नववर्ष के प्रथम त्योहार मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनवायी गई जिसे बच्चो और 200 से अधिक मजदूरो को वितरित किया गया। साथ ही सर्दी को देखते हुए ईएमसीटी द्वारा एक बार पुनः कंबल वितरण किए गए। इस बार इंद्रजीत सिंह के द्वारा क़रीब 100 कंबलो का वितरण में सहियोग किया गया, उन्होंने ईएमसीटी के कार्यों की बहुत सराहना की और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।

आज ज्ञानशाला में आये अथितिगणों ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और उनको भविष्य में आगे बढ़ने की सीख दी।

होटलों को ढहाने का जारी, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

आज इस मुहिम में रेखाबेन डेकीवाड़िया , सूचित डेकीवाड़िया, इंद्रजीत सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सिंह, राजहंस गौतम, सुबोध वर्मा, वरुणा सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह , इत्यादि माननीय अतिथि गण उपस्थित रहे।

See also  जमानत मिली पिंजड़ा तोड़ कार्यकर्ता देवांगना कालिता को दिल्ली हाई कोर्ट से
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...