Home Breaking News अधिकारियों को धमकी देने पर BJP नेता संगीत सोम बोले- ‘हां मैंने ही दी, पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा’
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अधिकारियों को धमकी देने पर BJP नेता संगीत सोम बोले- ‘हां मैंने ही दी, पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा’

Share
Share

मुरादाबाद :बयानबाजी के लिए चर्चित भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम एक बार फिर चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। एक अधिकारी को धमकाने के प्रसारित आडियो के सवाल पर कहा कि कोई दूसरा नेता होता तो बचता। कहता मेरी तो आवाज ही नहीं है। पत्रकार हमसे सवाल करते हैं तो मैं कहता हूं, हां धमकाया। लेकिन आज कह रहा हूं, कम धमकाया। यदि सही से काम नहीं करेंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे तो पब्लिक के जूतों से भी पिटवाऊंगा।

पूर्व विधायक मुरादाबाद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान एवं हित चिंतन समारोह में शिरकत करने आए थे। उनके इस बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान वह यहीं नहीं रुके। कहा कि क्षत्रिय समाज की बुराईयों मंचों से गिनाई जाती हैं लेकिन, उनकी अच्छाईयां कोई नहीं बताता। इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया। अगर क्षत्रिय का इतिहास किताब से निकाल दिया जाए, तो दो पन्नें नहीं बचते। क्षत्रियों को निकाल दें तो इतिहास बचता ही नहीं। भगवान को भी ठाकुरों की कोख से जन्म लेकर धरती पर आना पड़ा।

क्षत्रिय समाज में एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि एक समय था जब आप राज करते थे। अब गलतफहमी दिमाग से निकाल दो। देश-प्रदेश में आपकी स्थिति क्या है, आप समझ नहीं रहे हैं। डेढ़-डेढ़ जिलों के नेता और डेढ़-डेढ़ जिले की पार्टी पूरे देश में बार्गेन करती है। दो-दो टिकट के लिए मारे-मारे फिरते हैं। कोई आपको पूछने के लिए तैयार नहीं होता। यह किसकी कमी है। यदि आप नहीं जागे तो क्षत्रिय समाज खत्म हो जाएगा। कमजोरी की बातें मत करिये। देश को अखंड भारत बनाने के लिए हमने अपनी जमीन और किले तक दान कर दिये हैं।

See also  अब पंजाब में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा कोरोना का टीकाकरण, करायें अपना पंजीकरण
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...