Home Breaking News एक बार फिर गिरा ट्विन टावर, देखकर भावुक हुए लोग
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

एक बार फिर गिरा ट्विन टावर, देखकर भावुक हुए लोग

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-93ए स्थित एमरोल्ड कोर्ट सोसाइटी में बुधवार को विजय दिवस मनाया गया। इसमें लेजर शो के माध्यम से ट्विन टावर के निर्माण रुकवाने से लेकर ध्वस्तीकरण तक के 10 वर्षों के संघर्ष की कहानी दिखाई गई। इसके साथ ही संघर्ष में अहम भूमिका निभाने वाले सोसाइटी निवासी और अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

एमरोल्ड कोर्ट सोसाइटी में पार्क की जमीन पर बिल्डर ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ साठगांठ करके 32 और 29 मंजिल के दो टावर का निर्माण कराया था। इसके खिलाफ सोसाइटी की एओए ने आवाज उठानी शुरू की। प्राधिकरण में लगातार शिकायतें करने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद एओए ने वर्ष 2012 में प्रयागराज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बिल्डर द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत की।

उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनने के बाद ट्विन टावर गिराने का फैसला दिया। इस मामले में सुपरटेक बिल्डर द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई। सुनवाई की तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एओए के पक्ष में फैसला सुनाया और ट्वीन टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया। इसके बाद तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद गत 28 अगस्त को ये दोनों इमारत ध्वस्त कर दी गईं।

एओए के सुरक्षा प्रभारी गौरव मल्होत्रा ने बताया कि ट्वीन टावर मामले में सोसाइटी के लोगों की जीत की खुशी में बुधवार को सोसाइटी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हाईकोर्ट और सप्रीम कोर्ट के 12 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोसाइटी के आठ बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपार्टमेंट में रंगोली भी बनाई गई। उन्होंने बताया कि लेजर शो के माध्यम से दिखाया गया कि किस तरह सोसाइटी के निवासियों ने 10 वर्षों तक संघर्ष कर अवैध ट्वीन टावर को ध्वस्त कराया। देश में पहली बार इतना ऊंचे टवार को गिराए गए।

See also  मोबाइल छीनकर भाग रहे थे बदमाश, रास्ते में खत्म हो गया बाइक का पेट्रोल और फिर...

—-

इनको सम्मानित किया

कार्यक्रम में एओए अध्यक्ष उदय भान सिंह तेवितया, आरके शर्मा, रवि बजाज, वशिष्ठ शर्मा, आरपी टंडन और स्वर्गीय एमके जैन के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अधिवक्ताओं में अपूर्वा अग्रवाल, जयंत भूषण, केविन गुलाटी, कुनाल रवि कुमार, राहुल शर्मा, अंश अग्रवाल, भूरेलाल, देवेंद्र दत्त और एके सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...