Home उत्तरप्रदेश पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की मौत, नहाने के बाद नहीं बंद क‍िया था बाथरूम का दरवाजा
उत्तरप्रदेश

पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की मौत, नहाने के बाद नहीं बंद क‍िया था बाथरूम का दरवाजा

Share
Share

शाहजहांपुर। खेलते समय व्यापारी की डेढ़ वर्ष की बच्ची बाथरूम में रखी पानी भरी बाल्टी में गिरने से डूब गई। स्वजन चिकित्सक के पास ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया।

कलान क्षेत्र के सूर्यनगर कालोनी निवासी अचल गुप्ता क्राकरी व्यापारी हैं। सोमवार सुबह उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी शिवांगी उर्फ सिद्धि घर में खेल रही थी। पत्नी शीतल अपने काम में व्यस्त थी। इसी बीच शिवांगी खेलते हुए बाथरूम में पहुंच गई। वहां रखी पानी भरी बाल्टी में वह किसी तरह गिर गई। काफी देर तक जब वह स्वजन को नजर नहीं आई तो शीतल ने तलाश शुरू की।

बाथरूम का दरवाजा बंद करना पड़ा भारी

बाथरूम में बेटी को बाल्टी में डूबा देख शीतल ने अन्य स्वजन को बुलाया, जिसके बाद स्वजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अचल गुप्ता के भाई शालू नहाने के बाद बाथरूम का दरवाजा बंद करना भूल गए थे। अचल की एक तीन वर्ष की बेटी दिव्या है। हालांकि, स्वजन ने इस प्रकरण में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।

बेटी की मौत होने से शीतल कई बार बेहोश होकर गिर पड़ी। अन्य स्वजन भी इस घटना से बेसुध हो गए। जिले में इससे पहले भी अभिभावकों की जरा सी अनदेखी में कई बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है।

See also  आगरा में खूंखार कुत्तों ने बोला मासूम बच्ची पर हमला, बच्ची की हो गई मौत
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...