Home Breaking News डेढ़ साल के वैभव का धड़ से अलग किया सिर, फिर खून भी पिया, शव को देख कांप उठे गांववाले
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डेढ़ साल के वैभव का धड़ से अलग किया सिर, फिर खून भी पिया, शव को देख कांप उठे गांववाले

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर के खानपुर के गांव सौंझना झाया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार सुबह एक युवक ने घर में खेल रहे डेढ़ साल के मासूम की गर्दन धड़ से अलग कर के नृशंस हत्या कर दी. बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्चे का धड़ खेत में फेंक दिया और उसका सिर कुछ दूर एक अन्य जगह पर फेंक दिया. यह देखकर लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज कराया, लेकिन आरोपी किशनपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दरअसल घटना की जानकारी पाकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी किशनपाल ने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया था. इसके बाद गुस्साए लोगों ने किशनपाल को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घयाल हो चुके किशनपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अयोध्या में ‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर महिला सिपाहियों ने बनाया रील, SSP ने चारों को किया लाइन हाजिर

इलाज के दौरान आरोपी की मौत

एसपी ने बताया कि, आत्मरक्षा में ग्रामीणों ने आरोपी पर प्रहार किया था जिसमें वह घायल हो गया था. घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

घर में खेल रहा था बच्चा

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सौरभ का डेढ़ वर्षीय बेटा वैभव बुधवार सुबह घर में अकेला खेल रहा था. करीब 7.30 बजे वह लापता हो गया. सौरभ की पत्नी और अन्य परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाला 35 साल के काजू उर्फ किशनपाल बच्चे को लेकर खेतों की ओर गया है. परिजन जब खेतों की तरफ गए तो रास्ते में वैभव का जूता पड़ा हुआ मिला. उससे कुछ दूरी पर ही आरोपी आरोपी किशनपाल एक खेत के पास खड़ा हुआ था. परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो वैभव का सिर विहीन शव वहां पड़ा हुआ था. कुछ दूरी पर ही सिर पड़ा हुआ था. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. वहीं ग्रामीणों को आशंका है कि आरोपी ने हत्या के बाद मासूम का खून पिया है. कुछ लोग बलि दिए जाने की भी आशंका जता रहे हैं.

See also  सेबी ने जारी किया इन्‍वेस्‍टर चार्टर; निवेशक जान लें Dos and Don'ts

माता-पिता की इकलौती संतान था वैभव

सौरभ नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करते हैं. पत्नी और बच्चे वैभव के साथ नोएडा में ही रह रहे थे. कुछ दिन पहले ही पत्नी और बच्चे को गांव में छोड़ा था. सौरभ की तीन साल पहले शादी हुई थी, वैभव इकलौती औलाद थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...