Home Breaking News पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल, दूसरा आरोपी फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल, दूसरा आरोपी फरार

Share
Share

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व स्वाट( स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) प्रथम प्रभारी विनोद मिश्र की संयुक्त टीम की शनिवार देर रात आलमगंज मजरे प्रतापपुर के जंगल में गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस के जवाबी फायरिंग से गोतस्कर अंसार व साकिब उर्फ चींटा निवासी पट्टीशाह, हथगाम के दाहिने पैरों में गोली लगी, जिससे वह दोनो घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को धर दबोचा जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा गोतस्कर भाग निकला।

घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा व खोखा कारतूस, बाइक, चापड़, चाकू, ठीहा बरामद किए। वहीं कटने के लिए पेड़ में बंधी एक गाय को पुलिस ने बचा लिया। घायल दोनो गोतस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर पाकर पहुंचे एसपी राजेश कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।

बिंदकी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो गोतस्करों के मुकदमों की छानबीन कराई जा रही है कि किस थाने के ये हिस्ट्रशीटर हैं। पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाइक पर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।

गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी : एसपी ने बताया कि गोली से घायल गोकश अंसार के विरुद्ध हथगाम, सुल्तानपुर घोष, बिंदकी, औंग आदि थानों में गोवध निवारण अधिनियम जैसे आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि साकिब पर चार मुकदमे हैं। शासन की मंशा के अनुसार गोहत्या करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसलिए इन दोनो को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी

See also  यूपी में सनसनीखेज वारदात, प्रेमी की हत्या कर शव सूखे कुएं में फेंका; मां समेत प्रेमिका पुलिस के हत्थे चढ़ी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...