Home Breaking News जौनपुर में मुठभेड़ः एक गौ तस्कर गिरफ्तार, दर्ज हैं 12 से ज्यादा मुकदमे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जौनपुर में मुठभेड़ः एक गौ तस्कर गिरफ्तार, दर्ज हैं 12 से ज्यादा मुकदमे

Share
Share

जौनपुर। आजमगढ़ की सीमा पर स्थित अरंद गांव में रविवार की रात गोवंश तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया, जबकि दो भाग गए। रात में कोतवाली शाहगंज, थाना खेतासराय व एसओजी की संयुक्त टीम वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश में निकली थी। अरंद में नहर के पास बिना नंबर की पिकअप व तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे। संकेत देकर बुलाने पर पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगे। एक गोली एसओजी स्वाट प्रभारी एसआइ आदेश त्यागी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई।

शाहगंज कोतवाली प्रभारी सदानंद राय ने आत्मरक्षार्थ जवाब में गोली चलाई। एक पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। दो अन्य अंधेरा होने के चलते फरार हो गए। गिरफ्तार गो-वंश तस्कर हारुन उर्फ पप्पी कंकाली सरपतहां के अढ़नपुर गांव का निवासी है।

फरार आरोपितों की तलाश के लिए दबिश

मौके पर पिकअप में चार गो-वंश मिले। हारुन के पास से तमंचा, दो कारतूस व मोबाइल फोन मिला। पुलिस कस्टडी में हारुन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। फरार आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

गिरफ्त में आए बदमाश पर 13 मुकदमे

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपित हारुन उर्फ पप्पी के विरुद्ध सरपतहां, शाहगंज व आजमगढ़ के फूलपुर थाने में प्राणघातक हमला करने, धोखाधड़ी व जालसाजी, अवैध असलहा रखने, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, गैंगरेप, गोवध निवारण अधिनियम के तहत 13 मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को शाबासी दी। दावा किया कि इससे गो-वंश तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। टीम में थानाध्यक्ष खेतासराय यजुवेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राज कुमार यादव, सलीम खान, अमित कुमार राय, अखिलेश चौधरी, महेंद्र यादव, कांस्टेबल विकेश चौहान, नितेश तिवारी, अर्जुन यादव, भानु प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश राय, अजय कुमार राय संदीप कुमार सिंह रहे।

See also  कानपुर की लुटेरी दुल्हन; इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सिपाही से की शादी, फिर करने लगी वसूली, ऐसे हुआ खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...