Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को किया लंगड़ा
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को किया लंगड़ा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश लंगड़ा हो गया है। जबकि पुलिस ने दूसरे बदमाश को कांबिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

बताया जा रहा कि पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश पंखिया गिरोह का सदस्य है। जिसने 2022 में नेवी के आधिकारिक के वहां डकैती डाली थी। जिसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आभूषण से भरा एक बैग, दो तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि देर रात कोतवाली बीटा-2 पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान चुहरपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर पुलिस को ऑटो में सवार संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश गुड्डू को घायल अवस्था में और बाबू को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

दिन में करते थे रेकी

एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिन में ऑटो-टेंपो चलाकर उन मकानों को चिन्हित करते थे, जिनमें उन्हें वारदात को अंजाम देना होता था। उन्होंने बताया कि ये बदमाश रात को पेचकस, प्लास और अन्य उपकरणों से खिड़की को काटकर वारदात को अंजाम देते थे। पिछले महीने इसी गिरोह ने बीटा-2 क्षेत्र में IFS सोसाइटी में बंद पड़े विला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने ज्वैलरी भारा एक बैग, दो तमंचे, कारतूस और घटना में इस्तेमाल होने वाला ऑटो और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। एडीसीपी ने बताया कि इन बदमाशों पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

See also  बांग्लादेश के झुग्गी इलाके में लगी भीषण आग 100 झोपड़ियां हुईं नष्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...