Home Breaking News रेमंड के सिंघानिया का एक फैसला और डूब गए 1500 करोड़ रुपए
Breaking Newsव्यापार

रेमंड के सिंघानिया का एक फैसला और डूब गए 1500 करोड़ रुपए

Share
Share

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। दरअसल लगातार सातवें दिन भी कंपनी का शेयर ऊपर नहीं उठा सका है। लगातार गिरावट शेयर के प्राइस में हो रही है। आज भी कंपनी का शेयर 4 फीसदी तक गिर गया। इससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इन 7 दिनों में निवेशकों के 1500 करोड़ रुपए बर्बाद हो गए हैं। जब से गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी के बीच की खबर पब्लिक हुई है, तभी से शेयर बाजार में कंपनी का ऐसा हाल रहा है।

आज भी शेयर में दिखी भारी गिरावट

आज भी शेयर में 3.81 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कंपनी का शेयर 66.45 अंक गिरकर 1676.00 रुपए पर रहा। पिछले 5 दिन की बात करें तो शेयर 136.10 अंक तक गिर गया है। शेयर में 7.51 फीसदी की गिरावट रही है। आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं कि कंपनी के दिन दिवाली के बाद से उल्टे हो गए हैं।

नवाज मोदी सिंघानिया 75 फीसदी हिस्से की कर चुकी हैं मांग

आपको बताते चलें कि बीते दिन ये खबर सामने आई थी कि नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया की टोटल नेथ वर्थ में से 75 फीसदी हिस्से की मांग की है। जिसके बाद से निवेशकों के बीच विश्वास कम हो रहा है। बिकवाली जमकर हो रही है। अगर केस में गौतम सिंघानिया के लिए कोई पॉजिटिव बात नहीं रहती है तो सेल शेयर के अंदर चलती जाएगी। नेट वर्थ की बात करें तो गौतम सिंघानिया के पास 1.4 बिलियन डॉलर करीब 11 हजार करोड़ की संपत्ति मौजूद है।

See also  सुशांत के फैंस ने सलमान खान के खिलाफ खोला मोर्चा, उठी ‘राधे’ को बॉयकॉट करने की मांग

गौतम सिंघानिया राजी पर रखी एक शर्त

फैमिली सेटलमेंट पर गौतम सिंघानिया ने कहा है कि वो इसके लिए तैयार हैं पर फैमिली ट्रस्ट बनाना चाहते हैं और वो ही अकेले इसे मैनेज करेंगे। पर उम्मीद के अनुसार नवाज मोदी सिंघानिया इसके लिए तैयार नहीं हैं। केस के लिए दोनों ने अपने-अपने वकील भी कर लिए हैं। देखने वाली बात रहती है कि तरह से इस मामले का निपटारा होता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...