Home Breaking News मुठभेड़ में एक लाख का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुठभेड़ में एक लाख का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Share
Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी कोतवाली पुलिस (Loni Police) ने बुधवार रात मुठभेड़ के बाद अशोक विहार कॉलोनी के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए थे।

बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग

इस मामले में सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम देर रात अशोक विहार कॉलोनी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने कॉलोनी के बाहर एक रास्ते पर तीन बदमाशों के खड़े होकर लूट की योजना बनाते देखा, जिसके बाद इस बात की सूचना उसने पुलिस काे दी। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। यह देख उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए।

बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

गिरफ्तार  बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम सूरजपुर जिला बागपत का लक्ष्य शर्मा बताया है। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

See also  दिग्विजय जितना दौरा करेंगे भाजपा को उतना लाभ: सिंधिया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...