Home Breaking News एक लाख का इनामी मनोज आसे मुठभेड़ में गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

एक लाख का इनामी मनोज आसे मुठभेड़ में गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। एसटीएफ टीम पर हमला करने व बीस से अधिक मामलों में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मनोज आसे के साथ पुलिस की मुठभेड हो गई। पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एच्छर चौकी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, स्वात टीम प्रभारी यतेंद्र कुमार, एच्छर चौकी इचार्ज अनुज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। हाल में शासन द्वारा तैयार प्रदेश के बड़े माफिया की सूची में मनोज आसे व उसके गैंग का नाम भी शामिल है।

मनोज आसे पिछले लंबे समय से जरायम की दुनिया में शामिल है। पूर्व में वह सुंदर भाटी गैंग में था। वर्ष 2016 सुंदर के भतीजे अनिल से विवाद के बाद मनोज ने अपना अलग गैंग बना लिया था। स्क्रैप, कंपनियों में वाहन लगने के साथ ही वह फैक्ट्रियों से रंगदारी वसूलता था।

थार सवार युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, कटा 25,500 का चालान

कुछ वर्ष पूर्व उसने एसटीएफ की बुलेट प्रूफ गाड़ी पर गोली चला दी थी और फरार हो गया था। उसके ऊपर हत्या के पांच, अपहरण, रंगदारी, धमकी सहित विभिन्न मामले में अलग-अलग कोतवाली में बीस से अधिक मामले दर्ज हैं। गौतमबुद्ध नगर के साथ ही वह दिल्ली-एनसीआर में भी सक्रिय था।

पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। सूचना मिली थी मनोज किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। एच्छर क्षेत्र में पुलिस व स्वात टीम के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है।

See also  गर्लफ्रेंड को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी, तमाशबीनों के बीच दौड़ा-दौड़ाकर बहाया खून, एक की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...