Home Breaking News मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

Share
Share

नोएडा। कोतवाली फेज-तीन पुलिस की क्षेत्र में लूट व छिनैती करने वाले शातिर बदमाश से शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। टांग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।

घायल बदमाश के पास से कई चीजें बरामद

घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक, दो मोबाइल फोन, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस टीम सेक्टर-67 में चेकिंग कर रही थी।

पुलिस को देख भागने लगे बदमाश

तभी सर्विस रोड पर बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके और तेज गति से होटल अंतारा के सामने से विपरीत दिशा में भागने लगे। भागते हुए सेक्टर-67 की सर्विस रोड पर हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई और दोनों गिर गए।

भागते हुए पुलिस पर करने लगे फायरिंग

बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम (Noida Police) पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे निवासी ग्राम यावापुर, थाना डिबाई जिला बुलंदशहर वर्तमान पता खोड़ा गाजियाबाद की बायीं टांग में गोली लगने के कारण घायल होने पर गिरफ्तार किया गया।

दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की गई। पुलिस के मुताबिक अर्जुन अपने साथी के साथ मिलकर लूट व छिनैती की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।

See also  एनआईए की छापेमारी में पश्चिम बंगाल और केरल से अल कायदा से जुड़े 9 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...