Home एनसीआर ग्रेटर नोएडा पति के एक शक ने उजाड़ दिया परिवार, पहले मां को बच्चों से किया अलग, फिर अकेले रह रही पत्नी को दी गंदी मौत;
ग्रेटर नोएडानोएडा

पति के एक शक ने उजाड़ दिया परिवार, पहले मां को बच्चों से किया अलग, फिर अकेले रह रही पत्नी को दी गंदी मौत;

Share
Share

नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र की चोटपुर कालोनी में बदायूं के व्यक्ति ने अवैध संबंध के संदेह में पत्नी की डाटा केबल से गला घोटकर हत्या कर दी। घटना दो मार्च की रात की है।

तीन मार्च को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टी होने पर मृतका के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिला बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर की पूजा का विवाह बदायूं के ही देव पाल से करीब 14 वर्ष पूर्व हुआ था।

दोनों के तीन बच्चे हैं

दोनों के तीन बच्चे हैं। दो लड़की और एक लड़का है। देवपाल ने चोटपुर कॉलोनी में तीन मंजिला एक घर बना रखा था। जिसमें भूतल और तीसरे तल पर किराएदार रहते हैं। प्रथम तल पर वह परिवार के साथ रहता है।

पिछले कुछ वर्षों से देवपाल और पूजा के बीच कई बातों को लेकर अनबन रहने लगी। जिसके बाद देवपाल पत्नी और पुत्र को नोएडा में छोड़कर दो बेटियों के साथ बदायूं में रहने लगा। कुछ दिन पहले वह पुत्र को भी अपने साथ बदायूं ले गया।

दो मार्च को घर आया था देवपाल

दो मार्च की शाम देवपाल नोएडा पहुंचा तो किराएदार ने घर का दरवाजा खाेला। प्रथम तल पर पत्नी के साथ कुछ समय रुकने के बाद चला गया। पूजा सेक्टर-69 स्थित एक कंपनी में काम करती थीं। तीन मार्च को उसके साथ ऑफिस जाने वाली दो महिलाएं घर पर पहुंचीं तो पूजा बिस्तर पर अचेत हालत में पड़ी थी।

See also  कंगना रनौत ने पार की सारी हदें जिसके विरोध में कल भाजपा सांसद का पुतला जलाया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा

महिला के भाई ने दर्ज कराया केस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीते सोमवार देर रात पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। जिसमें किसी केबल से गला घोंटकर हत्या की पुष्टी हुई।

पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल का डाटा केबल भी बरामद कर लिया। साथ ही पूजा के भाई अनेक पाल की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...