Home Breaking News नोएडा में ऑनलाइन देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर चला रहे थे धंधा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में ऑनलाइन देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर चला रहे थे धंधा

Share
Share

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा शहर में देह व्यापार रैकेट का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपित युवतियों की आनलाइन बुकिंग करते थे, इतना ही नहीं कालेज की लड़कियों को देह व्यापार के लिए मोटे पैसे का प्रलोभन देते थे।

संवादादाता के मुताबिक,  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने सोमवार को आनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपितों को बिशनपुरा के पास से दबोच लिया।

आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयोग होने वाली दो कार, दो मोबाइल और नौ हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। शातिरों की पहचान मुरादाबाद निवासी भुनेश कुमार और मुज्जफरनगर निवासी मोहम्मद रजाउल्ला के रूप में हुई है, दोनों वर्तमान में दिल्ली में रहकर गिरोह को संचालित कर रहे थे। मौके से दो युवतियां भी मिली हैं।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं। एएचटीयू और पुलिस की टीम ने फर्जी ग्राहक बन आरोपितों से संपर्क किया। दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपितों को दबोच लिया गया।

आरोपित गरीब युवतियों को कमाई का प्रलोभन देकर जाल में फंसाते थे। गिरोह में कई अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। आरोपितों ने बताया कि गिरोह के सदस्य गूगल साइट और वाटट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे और डील तय होने के बाद युवतियों को दिए गए पते पर भेजते थे।

See also  27 ओर 28 को पड़ेंगे डाक मत पत्र

दिए गए पते पर खुद छोड़ने आते थे आरोपित

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित युवतियों को ग्राहक द्वारा प्रदान किए पते पर खुद लेकर आते थे और आसपास ही मौजूद रहते थे। सौदा तय करने के लिए आरोपितों ने ग्राहकों का एक ग्रुप भी बना रखा था। कार के अलावा बाइक से भी युवतियों को पते पर भेजा जाता था। मौके पर मिली एक युवती बुलंदशहर और दूसरी गाजियाबाद की है। युवतियों ने बताया कि इस समय दोनों पति से अलग रह रही हैं।

कालेज की छात्रओं को भी देते हैं प्रलोभन

पूछताछ में सामने आया है कि दिल्ली और नोएडा सहित अन्य जिलों की छात्रओं को भी आरोपित पैसे का प्रलोभन देकर देह व्यापार में शामिल करने की बात कहते थे। हालांकि अभी तक किसी भी छात्र के इसमें शामिल होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...