Home एनसीआर ग्रेटर नोएडा विपक्ष में बस दावेदारी, भाजपा ने उतार दिया अपना खिलाड़ी
ग्रेटर नोएडानोएडा

विपक्ष में बस दावेदारी, भाजपा ने उतार दिया अपना खिलाड़ी

Share
Share

लोकसभा चुनाव-2024 का चुनाव संग्राम शुरू हो गया है। केवल चुनाव की औपचारिक तारीखों की घोषणा होना बाकी है। ऐसे में 192 लोकसभा सीटों के साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा सीट पर अपना खिलाड़ी (प्रत्याशी) उतार दिया है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन तथा बहुजन समाज पार्टी में केवल दावेदारों को लेकर चर्चा ही चल रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) सीट से समाजवादी पार्टी के एक दर्जन नेता टिकट मांग रहे हैं। वहीं नोएडा सीट के लिए बसपा से कोई दावेदार तक चर्चा में नहीं है। ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोएडा की इस महत्वपूर्ण सीट पर विपक्ष किस स्थिति में हैं।

गठबंधन से लड़ेगा सपा का प्रत्याशी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने पहले ही आकार ले लिया है। यहां कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी का समझौता हो चुका है। इस समझौते में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की सीट समाजवादी पार्टी के हिस्से में आई है। समाजवादी पार्टी के लगभग एक दर्जन नेता नोएडा सीट से टिकट मांग रहे हैं। नोएडा से टिकट मांगने वाले समाजवादी पार्टी के दावेदारों में कांग्रेस के आकर सपा में भर्ती हुए डॉ. महेन्द्र नागर, पंडित पितांबर शर्मा, बसपा से सपा में आए जगदीश शर्मा, सपा में नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के प्रमुख चेहरा रहे फकीरचंद नागर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रामशरण नागर एडवोकेट तथा सपा के युवा राहुल अवाना के साथ-साथ नोएडा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सुनील चौधरी के नाम बताए जा रहे हैं। उधर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से नोएडा की सीट पर टिकट मांगने वाला कोई प्रत्यक्षी सामने नहीं आया है। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि कभी बसपा का गढ़ रही नोएडा सीट पर बसपा से टिकट मांगने वालों का अकाल पड़ा हुआ है। बसपा की यह दुर्गति कैसे हुई? इस विषय पर तो अलग से चर्चा करेंगे किन्तु यह सच है कि नोएडा की सीट पर एक भी दावेदार ने अब तक सार्वजनिक तौर पर दावेदारी पेश नहीं की है।

See also  बिखरा विपक्ष, भाजपा का ‘क्लीन स्वीप’ का लक्ष्य

एक नेता का बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता ने दावा किया है कि हमारी पार्टी नोएडा की सीट पर कोई बाहरी प्रत्याशी भी उतार सकती है। चेतना मंच के साथ एक अनौपचारिक वार्ता में सपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर गंभीरता से चुनाव लड़ेगी। इसी कारण नोएडा की सीट को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। सपा नेता का दावा है कि नोएडा की सीट पर ऐसा प्रत्याशी उतारा जाएगा जो भाजपा के सारे दावे विफल कर देगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

एनसीआरनोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौर सिटी 2 में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग, आसमान तक उठी लपटें

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के समीप फर्नीचर की...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...