Home Breaking News Oppo लाया है सस्ता स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ…
Breaking Newsव्यापार

Oppo लाया है सस्ता स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ…

Share
Share

नई दिल्ली। Oppo ने अपनी A सीरीज में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए Oppo A33 (2020) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को लो बजट रेंज के तहत लॉन्च किया गया है और इसमें यह कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और और पंच होल डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने Oppo A33 (2020) को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। लेकिन भारत में इसके ​लॉन्च को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Oppo A33 (2020) की कीमत और उपलब्धता

Oppo A33 (2020) को इंडोनेशिया में IDR 22,99,000 यानि लगभग 11,300 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है। इसकी सेल 1 अक्टूबर से शुरू होगी और यूजर्स की इंडोनेशिया में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

Oppo A33 (2020) के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A33 (2020) एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर से लैस है लेकिन चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Oppo A33 (2020) कंपनी का लो बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसमें यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरे की सुविधा मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जबकि 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। अगर आप सेल्फी के लिए शौकीन हैं तो इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जिसकी मदद से सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए Oppo A33 (2020) में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

See also  एसओजी पर भरोसा नहीं पायलट गुट के विधायक को , एनआईए जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का किया रुख
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...