Home Breaking News उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि व तेज हवाओं की संभावना
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, ओलावृष्टि व तेज हवाओं की संभावना

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिन से मौसम का मिजाज तल्ख है. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में गरज व आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है.

नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है.वहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और झक्कड (60-70 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, आसमानी बिजली गरजने व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा) से चलने का अंदेशा जताया है. यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31°C व 18°C के लगभग रहने की संभावना है.

वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरूवार को बारिश और ओलावृष्टि के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण किसान और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

See also  देहरादून नगर निगम में मेयर के लिए छात्र राजनीति के धुरंधर आमने-सामने, सौरभ थपलियाल-वीरेंद्र पोखरियाल के बीच जंग
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...