Home Breaking News शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस में बीडीएस और एमडीएस नए बैच का ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस में बीडीएस और एमडीएस नए बैच का ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन

Share
Share

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नई मोबाइल डेंटल वैन का उद्घाटन हुआ

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंस में बीडीएस और एमडीएस नए बैच के ओरिएंटेशन समारोह के साथ नई मोबाइल डेंटल वैन का उद्घाटन हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय के चांसलर पीके गुप्ता, वाइस चांसलर वाईके गुप्ता , मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर डॉ महेश वर्मा, कुलपति गुरु गोबिंद सिंह आईपी विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि डॉ. डीएस गनवार अध्यक्ष एम्स, रेवाड़ी, वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के डीन और विभाग प्रमुख डॉ. स्वाति शर्मा और डीन रिसर्च डॉ भुवनेश कुमार मौजूद रहे।

इस दौरान चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल दंत स्वास्थ्य पहुंच में सुधार करना है बल्कि समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए दंत पेशेवरों की अगली पीढ़ी को तैयार करना भी है। जो वंचित समुदायों के लिए दंत चिकित्सा देखभाल की पहुंच बढ़ाने और दंत चिकित्सा के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम में पद्मश्री प्रोफेसर डॉ महेश वर्मा ने कहा कि आज के समय दंत चिकित्सा का क्षेत्र काफी विकसित हो गया है। दंत विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों का भविष्य काफी उज्जवल है लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। एक कुशल डॉक्टर वह है जो रोगी को दवाओं के द्वारा ही नही बल्कि अपने व्यवहार से भी उसकी बीमारी ठीक कर सके। उन्होंने छात्रों से कहा संस्थान में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उपलब्ध है । जिससे संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिकतम मशीनों का ज्ञान उपलब्ध हो पाता है।

See also  योगी सरकार ने धान खरीद के लिए किसानों को दी सहूलियत, मोबाइल नंबर आधार से लिंक की अनिवार्यता खत्म

स्कूल ऑफ डेंटल साइंसेज के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने बताया कि मोबाइल यूनिट वैन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें डिजिटल इमेजिंग, स्टरलाइजेशन उपकरण और समर्पित उपचार क्षेत्र शामिल हैं। स्पेशल डॉक्टर की टीम इस वैन के जरिए स्थानीय स्कूलों और क्षेत्र के जाकर किफायती दरों में लोगों को बेहतर इलाज किया जाएगा। विभिन्न समुदायों की यात्रा करेगा ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...