Home Breaking News ओटी टेक्नीशियन कुछ ही दिन में बन गया अपराध की दुनिया का ‘मास्टर’, उसकी ‘क्राइम कुंडली’ देख पुलिस भी दंग
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

ओटी टेक्नीशियन कुछ ही दिन में बन गया अपराध की दुनिया का ‘मास्टर’, उसकी ‘क्राइम कुंडली’ देख पुलिस भी दंग

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात बदमाश अशोक प्रधान, नीतू दबोदिया गिरोह के एक सक्रिय बदमाया को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश श्याम उर्फ सीतू (33) बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके का रहने वाला है, वहीं इसका साथी साहिल नरेला इलाके का रहने वाला है। दोनों कई संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

डीसीपी राजीव रंजन सिंह के मुताबिक, 18 जून को सूचना मिली की श्याम वैगनार कार से अपने सहयोगी से मिलने के लिए कंझावला इलाके में आएगा। यह पता चलने पर दोपहर करीब पौने तीन बजे पुलिस टीम ने जाल बिछाया। पुलिस ने बदमाश की कार को बवाना कंझावला रेड लाइट पर पहचान लिया, जो घेवरा मोड की तरफ जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने कार को पीछा कर पकड़ लिया। कार सवार दोनों की पहचान श्याम और साहिल के तौर पर हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्याम बारहवीं कक्षा तक पढ़ा है और ओटी टेक्नीशियन का डिप्लोमा धारक है। शुरु में वह बवाना के एक अस्पताल में नौकरी भी की। इस बीच वह एक कुख्यात अपराधी प्रियावृत के भाई रवि के संपर्क में आया, जिसने उसे अपराध की दुनिया में आने के लिए कहा। बाद में वह अशोक प्रधान और नीतू दबोदिया गैंग के संपर्क में आकर उनसे जुड़ गया।

वर्ष 2018 में बहादुरगढ़ में की थी फायरिंग

श्याम ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों अजय जून और योगेश के साथ मिलकर हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ढाबा मालिक ने जब उन्हें कार में सर्विस देने से इंकार कर दिया तो उसने फायरिंग की थी। इस घटना को लेकर बहादुरगढ़ के सेक्टर छह में हत्या की कोशिश और आ‌र्म्स एक्ट की धारा के तहत एफआइआर दर्ज की गई थी।

See also  कोहरे के चलते फर्रुखाबाद में भीषण हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...