नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर के एक होटल में 24 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नितेश के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मौके से एक सुसाइड लेटर मिला है और उस लेटर में उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से परेशान था। पुलिस ने मौके पर मौजूद होटल स्टाफ से इस संबंध में बातचीत कर जानकारी ली है। पुलिस ने बताया कि वो मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इस क्रम में सबसे पहले होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की गई है।
मच्छर से परेशान होकर शख्स ने यूपी पुलिस से मांगी मदद, डिमांड पर अगरबत्ती लेकर पहुंचे पुलिस के जवान…
पुलिस के अनुसार, उसने मंगलवार दोपहर कमरा बुक किया था। वह एक छोटा बैग लेकर होटल आया था। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन लेने के कारण उसकी मौत हुई है। युवक के शरीर के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने बताया है कि वह परेशान था। अधिकारी ने कहा कि युवक ने दर्द रहित तरीके से जीवन को खत्म करने के तरीकों को जानने के लिए इंटरनेट पर भी खोज की थी।