Home Breaking News पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया
Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

Share
Share

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने फाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा है. ये इतिहास में पहला मौका है जब पाक टीम ने यह खिताब अपने नाम किया है. इस खिताबी भिड़ंत में बांग्लादेश पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बना पाई थी. जवाब में पाकिस्तान ने महज 11 ओवरों में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल करके ऐतिहासिक अंदाज में वर्ल्ड कप का खिताब जीता. पाकिस्तान के लिए कप्तान निसार अली ने नाबाद 72 रन, वहीं मोहम्मद सफदर ने उनका बखूबी साथ निभाया और नाबाद 47 रन बनाए.

पाकिस्तान के लिए यह जीत इसलिए भी यादगार रही क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में उसे कोई मात ना दे सका. पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन सय्यद सुल्तान शाह ने इस उपलब्धि पर अपनी टीम को बधाई दी है. पहली पारी के दौरान पाक गेंदबाज बाबर अली ने जमकर कहर बरपाया, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहम्मद सलमान और मटिउल्लाह ने एक-एक विकेट लिया.

अब तक भारत ने जीते थे सारे खिताब

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2012 में हुई थी, उसके बाद 2017 और फिर 2022 में भी भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी हैट्रिक लगाने के बाद भारत इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ही नहीं ले पाया. चूंकि ब्लाइंड टी20 विश्व कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ, इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हो रहे विवाद के कारण भारत सरकार ने अपनी ब्लाइंड टीम को सरहद पार भेजने से इनकार कर दिया था.

See also  रास्ता भटके पति-पत्नी और तीन बच्चे, गौर सिटी वन चौकी प्रभारी ने की मदद

याद दिला दें कि पाकिस्तान अब तक दो बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा था. 2012 और 2017 के संस्करण में उसे भारत के हाथों क्रमशः 29 रन और 9 विकेट से हार मिली थी. अब 2024 में आखिरकार पाक टीम ने हार के ट्रेंड को समाप्त करते हुए पहला खिताब जीतने में सफलता पाई है.

Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...