Home Breaking News ‘डरे हुए चीनी नागरिकों को’ Pakistan ने दिया सुरक्षा का भरोसा, 60 अरब डॉलर के ‘निवेश का है मसला’
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

‘डरे हुए चीनी नागरिकों को’ Pakistan ने दिया सुरक्षा का भरोसा, 60 अरब डॉलर के ‘निवेश का है मसला’

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार देश में अरबों डालर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी संस्थानों एवं नागरिकों को उच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

कराची विश्वविद्यालय में गत 26 अप्रैल को हुए आत्मघाती हमले में तीन चीनी शिक्षकों के मारे जाने के बाद से चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर एक वर्ष में यह तीसरा आतंकी हमला था।

चीन के विदेशी सुरक्षा आयुक्त चेंग गुओपिंग की अगुआई वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में शरीफ ने पाकिस्तान की विदेश नीति में चीन के महत्व को रेखांकित किया और सदाबहार रणनीतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने के सरकार के संकल्प को दोहराया।

शहबाज ने कराची हमले की गहन जांच करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हमले की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार कर अदालत के कठघरे में पहुंचाया जाएगा। गत 26 अप्रैल को कराची विश्वविद्यालय में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की शनिवार से दो दिवसीय चीन यात्रा

वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर शनिवार को अपनी पहली दो दिवसीय चीन यात्रा पर जाने वाले हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी विदेश मंत्री के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेता पाकिस्तान और चीन के बीच मजबूत व्यापार और आर्थिक सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। दोनों नेताओं के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा करने की उम्मीद है, जो हाल ही में लड़खड़ाती पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के कारण कई बाधाओं का सामना कर रहा है।

See also  यूपी में एक ज‍िला पंचायत सदस्‍य पर दुष्‍कर्म का लगाया गया आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...