Home Breaking News पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, जानिए क्या है वजह?
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने इमरान खान को दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, जानिए क्या है वजह?

Share
Share

एबटाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी दी है। पूर्व प्रधानमंत्री ने रविवार को एबटाबाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी ताकत उन्हें 20 मार्च को ‘लान्ग मार्च’ निकालने से नहीं रोक सकती है। (ARY NEWS) एआरवाइ न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने चेतावनी दी है कि मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में 20 लाख लोग ‘लान्ग मार्च’ के जरिये इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं।

उन्होंने आगे कि शहबाज शरीफ की सरकार विरोध प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जितने भी कंटेनर रखकर सड़क जाम कर दे, लेकिन लोग इस्लामाबाद जरूर पहुंचेंगे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा, ‘हमारे विरोधी कहते हैं कि अगर तापमान ज्यादा होगा तो लोग बाहर नहीं आएंगे। मैं कहता हूं कि चाहे जितने कंटेनर चाहिए, रख लो, लेकिन 20 लाख लोग इस्लामाबाद आएंगे।’ पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने समर्थकों से कहा कि मौजूदा सरकार उनके जुनून से “डर” है और कहा कि 11 दल उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकत्र हुए थे।इमरान खान ने दावा किया कि जब वह और उनके समर्थक इस्लामाबाद आएंगे, पाकिस्तान की राजधानी ‘इम्पोर्टेड हुकुमत न मंजूर’ और ‘हमें वास्तविक स्वतंत्रता चाहिए’ के नारों से भर जाएगी।

अमेरिका की गुलामी स्वीकार नहीं

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पीएम शरीफ को ‘भिखारी, कायर और डकैत’ कहा और कहा कि देश अमेरिका की गुलामी को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा।

इमरान खान ने कहा कि उनका एकमात्र मकसद पाकिस्तानी राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करना है और वह अमेरिका के हितों के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि नहीं देंगे।

See also  यूपी में शर्मनाक वारदात : पादरी ने 11 साल की बच्ची से चर्च में किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्र अल्लाह सर्वशक्तिमान के पूर्ण वर्चस्व के अलावा किसी महाशक्ति में विश्वास नहीं करता है।

कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे इमरान खान

पीटीआई ने लाखों लोगों को इस्लामाबाद में लान्ग मार्च के लिए लाने और गिरफ्तारी से बचने की रणनीति को अंतिम रूप दिया है और पार्टी के तीसरे स्तर के नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया है।

बताते चलें कि इमरान खान की आगामी जनसभा 10 मई को झेलम, 12 मई को अटाक, 13 मई को मर्दन, 14 मई को सियालकोट, 15 मई को फैसलाबाद, 16 मई को स्वाबी, 17 मई को कोहाट, मई को चकवाल में होने वाली है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...