Home मनोरंजन पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने नौकर को चप्पल से पीटा, फिर मांगी माफी
मनोरंजनसिनेमा

पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने नौकर को चप्पल से पीटा, फिर मांगी माफी

Share
Share

नई दिल्ली। राहत फतेह अली खान संगीत की दुनिया का एक जाना माना नाम है। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। उनके गाए हुए गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं। अब उन्हें लेकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं, जो एक शख्स को चप्पल से पीट रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह बताया है कि ये वीडियो पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का है और वो जिसे पीट रहे हैं वो उनका नौकर है।

https://twitter.com/drdia_a/status/1751262637445226825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1751262637445226825%7Ctwgr%5E24a405c4485b9a969b81694ee6e6506a676ccb80%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-rahat-fateh-ali-khan-brutally-tortures-his-househelp-for-bottle-video-goes-viral-23639618.html

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक आदमी को बेरहमी से चप्पल से पीटते दिख रहा है। साथ ही उन्हें ये बोलते हुए सुना जा सकता है कि कहां है मेरी बोतल। इसके बाद वह नौकर को घसीटते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

जैसे ही वीडियो सामने आया है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो की वजह से सिंगर राहत फतेह अली खान को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

https://www.instagram.com/reel/C2nDDZ9MNjE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b8deea20-448f-4d0e-a1e3-5c74caa7c048

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह बहुत ही शर्मनाक है’। एक अन्य ने लिखा, ‘अजीब जहालत’। इसके अलावा भी कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

See also  आईपीएल, बिटकॉइन से लेकर अश्लीिल फि‍ल्म बनाने के आरोप तक, राज कुंद्रा का ‘कंट्रोवर्सी कनेक्शन’

राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि ये जो वीडियो आप देख रहे हैं, ये एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। इसके बाद वह उस शख्स को भी फैंस से मिलवाते हैं, जिसकी उन्होंने चप्पल से पिटाई की।

वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा है कि जब कोई शागिर्द अच्छा काम करता है तो हम उतना ही प्यार भी देते हैं और अगर कोई गलती हो जाती है तो हम उसको सजा भी देते हैं। इसके बाद राहत अपने शागिर्द को इस पर सफाई देने के लिए कहते हैं। एक दूसरी वीडियो में वह शागिर्द से माफी भी मांगते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अमिताभ बच्चन को मिल गया फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका, बताया- कम बोलो…

हैदराबाद: सोशल मीडिया पर हर कोई अपना फॉलोअर लिस्ट बढ़ाना चाहता हैं. लेकिन...