Home Breaking News इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने बिखरी पाकिस्तानी टीम, डेथ ओवर में सैम कर्रन और क्रिस जॉर्डन का जलवा
Breaking Newsखेल

इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने बिखरी पाकिस्तानी टीम, डेथ ओवर में सैम कर्रन और क्रिस जॉर्डन का जलवा

Share
Share

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मैच में सैम कुर्रन की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि पूरे टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। सैम कुर्रन ने फाइनल मैच में तीन विकेट लिए तो वहीं इस टूर्नामेंट में उन्होंने छह इनिंग में 13 विकेट लिए और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

विराट कोहली रहे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

इस बार इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी और सैम कुर्रन ने प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब जीता, लेकिन बल्लेबाजी व गेंदबाजी के मोर्चे पर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंका के बालर वानिंदू हसरंगा हिट रहे। विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे और उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ पाया। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट की 6 पारियों में 98.66 की शानदार औसत और 136.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बनाए जिसमें चार हाफ सेंचुरी शामिल थे। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जो नाबाद 82 रन की पारी खेली थी वो ऐतिहासिक रही और उसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।

विवादित बयान पर मंत्री संजय निषाद बोले- कभी-कभी फिसल जाती है जीभ

वानिंदु हसरंगा के नाम रहे सबसे ज्यादा विकेट-

See also  अब कैसी है रोहित शर्मा की चोट, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं?

वानिंदु हसरंगा आइसीसी टी20 की गेंदबाजी की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने दिखा दिया कि वो इस प्रारूप में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज क्यों हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 पारियों में 6.41 की इकानामी रेट के साथ 15 विकेट लिए थे जबकि श्रीलंका इस बार अपने पूरे सफर के दौरान संघर्ष करती हुई नजर आई थी। हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...