Home Breaking News 4 हजार करोड़ का महल, 700 से अधिक कार; दुनिया के सबसे अमीर परिवार के पास है इतनी संपत्ति
Breaking Newsव्यापार

4 हजार करोड़ का महल, 700 से अधिक कार; दुनिया के सबसे अमीर परिवार के पास है इतनी संपत्ति

Share
Share

दुनिया की दौलत बढ़ती ही जा रही है. आए दिन किसी न किसी की तरक्की की कहानी हमारे सामने आती रहती है. हालांकि, आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर परिवार से रूबरू कराने जा रहे हैं. इनके पास अकूत दौलत है. इस परिवार के पास लगभग 4000 करोड़ रुपये का महल, 700 कारें और 8 प्राइवेट जेट हैं. इसके अलावा यह परिवार दुनिया के कुल कच्चे तेल के भंडार (Oil Reserves) में से 6 फीसदी का मालिक है. साथ ही मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब (Manchester City football club) भी इन्हीं की संपत्ति है. इसके अलावा मशहूर गायिका रिहाना (Rihanna) के ब्यूटी ब्रांड फेंटी (Fenty) और एलन मस्क (Elon Musk) के स्पेस एक्स (Space X) में इनकी पार्टनरशिप है. हम बात कर रहे हैं दुबई के मशहूर अल नाहयान शाही परिवार (Al Nahyan royal family) के बारे में. यहां इनके बारे में और जान लेते हैं.

पेंटागॉन से भी तीन गुना बड़ा है इनका घर 

जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के अल नाहयान परिवार का घर अमेरिका के पेंटागॉन (Pentagons) से भी तीन गुना बड़ा है. इसकी कीमत 4078 करोड़ रुपये आंकी गई है. यूएई (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) इस परिवार के मुखिया हैं. उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं. इनके 9 बच्चे हैं. अबुधाबी के शासक के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास लगभग 700 कारें हैं. इनमें बुगाटी वेरॉन, लेम्बोर्गिनी रेवंतों, मर्सेडीज बेंज सीलके जीटीआर, फरारी 599XX और मैक्लॉरेन एमसी 12 भी शामिल हैं.

See also  कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

5 साल में इनकी कंपनी की वैल्यू 28 हजार फीसदी बढ़ी 

यह परिवार अबुधाबी के अल वतन राष्ट्रपति भवन में रहता है. इनके पास यूएई में कई सारे पैलेस हैं. अल वतन करीब 94 एकड़ में फैला हुआ है. इस घर में दुनिया की सबसे महंगी चीजें लगी हुई हैं. राष्ट्रपति के भाई तहनुन बिन जायद अल नाहयान परिवार की निवेश कंपनी चलाते हैं. पिछले 5 साल में इसकी वैल्यू लगभग 28 हजार फीसदी बढ़ चुकी है. इसकी वैल्यू लगभग 235 अरब डॉलर बताई जाती है. कंपनी के पास कृषि, ऊर्जा, मनोरंजन और समुद्री परिवहन जैसे कई बिजनेस हैं. इनमें हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है.

पेरिस और लंदन में भी हैं लग्जरी प्रॉपर्टी

यूएई के अलावा दुबई के इस मशहूर परिवार के पास पेरिस और लंदन में भी लग्जरी प्रॉपर्टी हैं. इस परिवार के पूर्व मुखिया को ‘लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन’ भी कहा जाता था. उनके पास ब्रिटेन के पॉश इलाकों में कई सारी संपत्ति थीं. साल 2015 में आई न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई के शाही परिवार के पास ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के बराबर ही संपत्ति है. इन्होंने 2008 में मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल टीम को लगभग 2122 करोड़ रुपये में खरीदा था. इनकी सिटी फुटबॉल ग्रुप में 81 फीसदी हिस्सेदारी है. यह ग्रुप मुंबई सिटी, मेलबोर्न सिटी और न्यूयॉर्क सिटी फुटबॉल क्लब का संचालन भी करता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...