Home Breaking News देहरादून में 15 बंदरों का शव मिलने से हड़कंप, विसरा रखा गया सुरक्षित, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

देहरादून में 15 बंदरों का शव मिलने से हड़कंप, विसरा रखा गया सुरक्षित, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR

Share
Share

उत्तराखंड के मणीमाई मंदिर के पास जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया है. क्योंकि बंदरों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. बंदरों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

इस मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वन विभाग की तरफ से दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को सुलझाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है.

चाचा की हत्या का आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार

जंगल में पड़े मिले 15 बंदर 

बताया जा रहा है कि सभी बंदर इस जंगल के नहीं हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हें कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है. इसलिए पुलिस हरिद्वार रोड पर स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों के CCTV भी खंगाल रही है. पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मणिमाई मंदिर के पास इतनी बड़ी संख्या में हुई बंदरों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा देखने मिल रहा है. उत्तराखंड में बदंरों की संदिग्ध मौत की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले रामनगर में भी दर्जनभर से ज्यादा बदंरों को जहर देकर मारा गया था. जिसका आजतक खुलास नहीं हो सका है. बंदरों की पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस घटना से जल्द ही पर्दा उठा लिया जाएगा.

See also  न्यूयॉर्क गवर्नर पर 11 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप, राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- ‘उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए’
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...