Home Breaking News स्मैक के नशे के विवाद में की साथी की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्मैक के नशे के विवाद में की साथी की हत्या

Share
Share

महेशगंज: टांडा में तीन दिसंबर को लालगंज के पूरे मनीपुर निवासी 22 वर्षीय शिखर तिवारी पुत्र दिनेश कुमार की शव झाड़ियों में मिला था। एसओ प्रमोद सिंह, दारोगा विवेक कुमार मिश्रा, दीपक कुमार यादव मुख्य आरोपित सौरभ मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा निवासी पूरे मकसूदन का पुरवा को बाबू राय जहांपुर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित सौरभ मिश्रा ने पुलिस से हत्या की बात कुबूली। बताया कि 29 नवंबर को वह बाइक लेकर शिखर के घर गया था। वहां से दोनों चले आए थे, लेकिन प्रयागराज न जाकर शिखर को लेकर अपने घर चला आया था। दोनों की योजना थी कि एक-दो दिन में प्रयागराज जाएंगे और वहां वेटर की नौकरी करेंगे। उससे जो पैसा मिलेगा, उससे अपने नशे की लत को पूरा करेंगे।

सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी, बोले- ‘आज चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो…’

दो दिसंबर की रात नौ बजे हम लोग टांडा बाजार पहुंचे। यहां दोनों ने स्मैक पी और इंजेक्शन भी लगाया, जिस कारण अधिक नशा हो गया था। रात में सौरभ ने शिखर को जगाया और उससे स्मैक मांगने लगा तो वह गाली देते हुए वहां से उठकर चल दिया। पीछे-पीछे सौरभ भी पैदल ही चल दिया।

टांडा बाजार से मुरैनी की तरफ कच्ची पगडंडी के पास शिखर पहुंचा ही था कि सौरभ ने उसे रोक लिया और उसके जेब से एविल वायल की शीशी निकालने लगा। इस पर शिखर ने उसका हाथ झटक दिया और गाली देते हुए गोली देने लगा।

इतने में सौरभ ने उसके सीने पर चढ़कर उसकी गर्दन पकड़ लिया और थोड़ी देर बाद जब उसने कोई हरकत नहीं की तो वह डर गया और उसे खाई में धकेल दिया, जिसके बाद वहां से अपनी बाइक के पास आकर स्टार्ट कर भाग आया।

See also  झोपड़ी से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार की सप्लाई, चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने ऐसे दबोचा

मृतक का मोबाइल के बारे में पूछने पर बताया कि वहां से भागते समय अपने पैंट की जेब में रख लिया था, लेकिन घबराहट से वह कहीं गिर गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...