Home Breaking News सामने से गुजरे…यू-टर्न लिया और वापस आकर गोलियों से भून दिया, अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सामने से गुजरे…यू-टर्न लिया और वापस आकर गोलियों से भून दिया, अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या

Share
Share

न्यूयार्क। अमेरिका के न्यूयार्क में अपने घर के बाहर पार्किंग में खड़े वाहन में बैठे एक भारतवंशी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात मैरीलैंड में एक अन्य भारतवंशी की इसी प्रकार हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सतनाम सिंह (34) शनिवार को दोपहर बाद 3.46 बजे क्वींस के साउथ ओजोन पार्क में खड़े वाहन में घायल अवस्था में मिले। उनकी गर्दन व धड़ में गोलियां लगी थीं। सतनाम ने काली रैंगलर सहारा जीप एक दोस्त से उधार ली थी। उन्हें तुरंत पास के जमाइका अस्पताल से जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमलावर सतनाम के पास पैदल ही पहुंचा था, लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि वह सिल्वर रंग की एक कार में सवार था। सतनाम की जीप के पास से गुजरते समय हमलावर ने उनपर गोलियां चलाईं। पड़ोसी जोआन कैपेलानी के अनुसार, ‘सतनाम 129वीं स्ट्रीट से पार्किंग में खड़ी जीप तक पहुंचे और उसमें बैठ गए। तभी हमलावर वहां से गुजरा। उसने यू-टर्न लिया, वापस आया, गोलियां बरसाईं और फिर 129वीं स्ट्रीट की तरफ फरार हो गया।’ यह वारदात कैपेलानी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई थी, जिसकी न्यूयार्क पुलिस जांच कर रही है। जासूस यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि हमलावर का निशाना सतनाम थे या एसयूवी का मालिक।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिनों पहले तेलंगाना निवासी साईं चरण (25) मैरीलैंड के बाल्टीमोर में अपनी एसयूवी के अंदर गोली लगने से घायल पाए गए थे। उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया था, जहां 19 जून को उनकी मौत हो गई।

See also  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनें
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...