Home Breaking News एयरपोर्ट पर 88 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार, ट्राली बैग में मिले डॉलर और दिरहम
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

एयरपोर्ट पर 88 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ यात्री गिरफ्तार, ट्राली बैग में मिले डॉलर और दिरहम

Share
Share

नई दिल्ली। Delhi Crime: आइजीआइ एयरपोर्ट(IGI Airport) पर तैनात सीआइएसएफ कर्मियों ने एक यात्री के लैपटाप बैग के अंदर छिपाए गए करीब 88 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है। पकड़ा गया यात्री विदेशी मुद्रा को लेकर बैंकाक जा रहा था। यात्री को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।

कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। सीआइएसएफ के प्रवक्ता अपूर्व पांडेय ने बताया कि बुधवार देर रात करीब एक बजे एयरपोर्ट पर मौजूद निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने चेक-इन इलाके में एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा।

यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उसकी पहचान तमिश अनेजा के रूप में हुई। वह दिल्ली से बैंकाक जाने के लिए एयरपोर्ट आया था। उसके लैपटाप बैग को एक्सरे मशीन से गुजारा गया, जिसमें कुछ विदेशी मुद्रा दिखाई दी। तलाशी लेने पर लैपटाप बैग से करीब 56 हजार अमेरिकी डालर और 2 लाख यूएई दिरहम मिले। आरोपित यात्री ने ट्राली बैग के अंदर लैपटाप बैग को रखा था। आरोपित यात्री पूछताछ के दौरान विदेशी मुद्रा के बाबत वैध कागजात पेश नहीं कर पाया।

मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चलाई करीब आधा दर्जन गोलियां

जाफरपुरकलां थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एंबुलेंस चालक पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसका नाम सुनील है। वह रावतुलाराम अस्पताल में एंबुलेंस चलाता था। घटना के समय वह मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने इसको गोली मार दी। इसे तुरंत रावतुलाराम अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

See also  मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन का बयान- अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर रिकवरी

पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार सुनील अपने परिवार के साथ ढांसा गांव में रहता था। बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद वह मोटरसाइकिल से ढांसा स्थित घर की ओर जा रहा था। समसपुर खालसा से काजीपुर गांव जाने के रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने इसे रोका और ताबड़तोड़ गोली चला दी। उसके शरीर पर आधा दर्जन से अधिक गोली लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत इसे राव तुलाराम अस्पताल लेकर गई। जांच में पुलिस को पता चला कि सुनील पैरोल पर जेल से निकला था। इस पर अपनी पहली पत्नी की हत्या का आरोप था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गई है। पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...