टिहरी : दिल्ली से बदरीनाथ धाम जा रहे यात्रियों की कार टिहरी में हादसे का शिकार हो गई। यहां बागवान के पास गड्ढे में गिर गई।
कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे
रविवार सुबह लगभग 7 बजे यह हादसा हुआ। देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग बागवान के पास वैगनार कार डीएल 2 सीबीबी 7323 सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि कार सवार तीनों यात्री सकुशल रहे। कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे। सभी के 21 सी रामपुरा दिल्ली के निवासी हैं।
कार सवार घायलों के नाम :
- रविकुमार उम्र-38
- प्रियंका उम्र-37
- प्राजंल-35
एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी
वहीं शनिवार को विकासनगर कोतवाली अंतर्गत भीमा वाला पुल के पास शक्ति नहर में गिरी कार में सवार युवक के लापता होने पर दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
खारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के दोनों कर्मी कार के साथ नहर में गिर गए थे
शनिवार को पुल के पास एक कार शक्ति नहर में गिर गई थी, खारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के दोनों कर्मी कार के साथ नहर में गिर गए थे। जसविंदर सैनी को सकुशल बाहर निकाल दिया गया था, जबकि राशिद निवासी समस्तीपुर बिहार अभी तक डूब कर लापता चल रहा है।
ढकरानी पावर हाउस इनटेक तक सर्च ऑपरेशन चला रही SDRF
जिसकी तलाश को एसडीआरएफ की टीम भीमा वाला पुल से ढकरानी पावर हाउस इनटेक तक सर्च ऑपरेशन चला रही है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार सर्च ऑपरेशन तब तक चलता रहेगा, जब तक डूबा व्यक्ति बरामद नहीं हो जाता।
लेहमन पुल के पास निजी बस व पिकअप की टक्कर में 27 घायल
विकासनगर कोतवाली के तहत दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहमन पुल के मोड़ पर प्राइवेट बस व खनन से भरी पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 27 सवारियों को मामूली चोटें आई, जिसमें 17 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों का लेहमन अस्पताल में उपचार किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
शनिवार सुबह आठ बजे के करीब देहरादून से डाकपत्थर आ रही निजी बस जैसे ही दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेहमन पुल के तीखे मोड़ पर पहुंची तो विकासनगर से हरर्बटपुर की तरफ जा रहे खनन से भरे पिकअप से टक्कर हो गई। जिसमें 17 स्कूली बच्चों समेत 27 सवारियां घायल हो गईं।
सूचना पर हरबर्टपुर चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बस को चालक बचन सिंह निवासी रुद्रपुर चला रहा था, जबकि पिकअप को चालक सद्दाम निवासी चंग्गीपुर लक्सर हरिद्वार चला रहा था।
हादसे में घायल अरुण, मनोहरी, आरिक, अंशुल, बलीराम, आरती, सिकंदर, रोहन, हिमानी, सृष्टि, दीपाली, नंदिनी, आयुष, नजाकत, हर्षिता, गुरमीत सिंह, निकिता, जसमीत, इंसान अली, सूर्यंका, आर्यन चौहान, अर्जुन, गुलनाज, आदित्य, खुशी आदि को लेहमन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने लेहमन अस्पताल पहुंचकर सड़क हादसे में घायलों का हालचाल जाना।