Home Breaking News प्राइम वीडियो को हुआ ‘मौसम बिगड़ने का एहसास’, ओटीटी पर इस दिन से धमाल मचाएगी ‘पठान’
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

प्राइम वीडियो को हुआ ‘मौसम बिगड़ने का एहसास’, ओटीटी पर इस दिन से धमाल मचाएगी ‘पठान’

Share
Share

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिरी क्यों इंडस्ट्री का किंग खान कहा जाता है. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त सफलता हासिल की. फिल्म की रिलीज को 50 दिन पूरे हो चुके हैं और अब भी इसका शानदार प्रदर्शन दुनियाभर में देखने को मिल रहा है.

अब OTT पर दस्तक देगी ‘पठान’

हालांकि, फिल्म की अपार सफलता के बीच अब खबर आ रही है कि इसे जल्द ही ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया जाने वाला है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लगभग सभी शोज थिएटर्स में हाउसफुल रहे. ऐसे में कई लोग अब भी हैं जो पठान देखने के सिनेमाघरों का रुख नहीं कर पाए. वहीं, कई फैंस तो दोबारा शाहरुख की फिल्म देखने के लिए बेताब है. अब फैंस के इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज का फैसला किया है.

इस दिन स्ट्रीम हो सकती है ‘पठान’

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की रिलीज के 8 सप्ताह पूरे के बाद यानी 22 मार्च को ‘पठान’ को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी. हालांकि, फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसका भी ऐलान हो जाएगा.

हटाए हुए सीन्स भी ओटीटी पर दिखाए जाएंगे!

मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म से जो सीन्स हटाए गए थे, अब ओटीटी रिलीज में उन सीन्स को भी दिखाया जाएगा. खैर, इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा हो वक्त के साथ ही हो पाएगा.

4 साल बाद शाहरुख ने की पर्दे पर वापसी

गौरतलब है कि ‘पठान’ से शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले वह 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में दिखे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. ‘पठान’ में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

See also  आलिया, दीपिका और ऐश्वर्या के नाम पर धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड से लगाया लाखों का चूना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...