नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के तिलकनगर स्थित एक अस्तपाल में शुक्रवार को एक मरीज ने डॉक्टर पर कैंची से हमला कर दिया। मरीज के हमले में चिकित्सक मामूली रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक शराब की लत और दौरे की बीमारी से ग्रसित एक मरीज को 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह राउंड पर आए डॉक्टर पर अस्पताल के आईसीयू में डाक्टर पर कैंची से हमला कर दिया। डाक्टर पर हमले की सूचना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं, एक अन्य मामले में हैदरपुर इलाके में पति से विवाद होने पर महिला ने अपने तीन माह की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस बाबत शालीमार बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के क्रम में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। संजीत यादव अपनी पत्नी अंजलि के साथ हैदरपुर स्थित झुग्गियों में रहते हैं। दंपती के घर तीन माह पूर्व ही बेटी ने जन्म लिया था।
संजीत माडल टाउन इलाके में एक कपड़े की दुकान में नौकरी करते हैं। अंजलि ने गुरुवार की सुबह नाश्ता नहीं बनाया। ऐसे में पति पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। हालांकि, संजीत अपने काम पर चले गए। लेकिन अंजलि ने गुस्से में आकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो अंजलि ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।