Home Breaking News सरकारी अस्पताल की लापरवाही! मरीजों को दी जा रही है एंटी एलर्जी की जगह बुखार की गोली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सरकारी अस्पताल की लापरवाही! मरीजों को दी जा रही है एंटी एलर्जी की जगह बुखार की गोली

Share
Share

मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले के अस्पतालों में एंटी एलर्जी की दवा (Anti Allergy Pill) नहीं है। रोगियों को एंटी एलर्जी के दवा के स्थान पर बुखार की दवा (Fever Pill) दी जा रही है। ड्रग वेयर कारपोरेशन ने एक साल से एंटी एलर्जी की दवा की आपूर्ति कर नहीं किया है।

दवा में खरीद में बंदर बांट पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय खरीद की व्यवस्था किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइ कारपोरेशन (UP Medical Supply Corporation) बनाया है। जो सीधे कंपनियों से दवाई खरीदता है और जिला स्तर पर आपूर्ति करता है। लखनऊ (Lucknow) से एंटी एलर्जी, सामान्य दर्द की दवा, मिर्गी रोगी की दवा का आपूर्ति नहीं कर रहा है।

इसके कारण जिले भर के अस्पताल में दवाओं की कमी है। वायरल फीवर (Viral Fever), सर्दी खांसी, अन्य बीमारी में रोगियों को एंटी एलर्जी की दवा (Anti Allergy Pill) दी जाती है। जिले में प्रत्येक साल एंटी एलर्जी की दस लाख गोली (Anti Allergy Pill), सामान्य दर्द पांच लाख गोली, बरसात के मौसम में एक लाख क्लोरीन गोली की आवश्यकता होती है।

क्लोरीन की गोली (Chlorine Pill) गांव में वितरण किया जाता है, जिससे ग्रामीण पानी में डाल देते हैं, जिससे डायिरया आदि से बचाव होता है।सरकार का आदेश है कि चिकित्सक बाहर की दवा नहीं लिख सकते हैं। इस लिए चिकित्सक एंटी एलर्जी की दवा के स्थान पर रोगियों को बुखार की दवा पारासीटा मोल दे रहे हैं।

इसी तरह से सामान्य दर्द वाले रोगियों को अधिक पावर वाली गोली दी जा रही है। गरीब रोगी जब ठीक नहीं होते हैं प्राइवेट में इलाज कराने को मजबूर हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइ कारपोरेशन को एंटी एलर्जी समेत अन्य जरुरी दवाओं की आपूर्ति करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

See also  गोदियाल ने ली कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी, कहा- बेरोजगारी चरम पर देखी, फिर नतीजे कैसे पलटे समझ से बाहर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...