Home Breaking News PAYTM कंपनी के एमडी से करीब 20 करोड़ की फिरौती मांगने वाले, पर्सनल सेक्रेट्री समेत 3 लोगो गिरफ्तार
Breaking Newsअपराध

PAYTM कंपनी के एमडी से करीब 20 करोड़ की फिरौती मांगने वाले, पर्सनल सेक्रेट्री समेत 3 लोगो गिरफ्तार

Share
Share
नोएडा में पेटीएम कंपनी के एमडी से करीब 20 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है इस मामले में एमडी विजय शेखर की पर्सनल सेक्रेट्री समेत 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।पर्सनल सेक्रेट्री अपने साथियों के साथ मिलकर पहले कंपनी के एमडी और कंपनी का पर्सनल डाटा चुराया और उसके बाद उस डाटा को लीक करने के नाम पर करीब 20 करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी। हालांकि कंपनी ने आरोपियों को 67  लाख रुपये  अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे। लेकिन लगातार फिरौती की जो रकम है वह बढ़ाई जा रही थी ।पूरा मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में कंपनी की पर्सनल सेक्रेट्री सहित करीब दो और लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपीयो में  सेक्रेटरी उसका पति और कंपनी का ही एक कर्मचारी शामिल है। 
आरोपी थाईलैंड के नंबर से व्हाट्सएप कॉल करा कर अपने और साथियों की मदद से ब्लैकमेल कर फिरौती मांग रहे थे।  paytm कंपनी ने इजराइल की कंपनी से इस मामले में मदद लेकर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और पूरे मामले की जांच की जा रही है
See also  एडीएम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ के झूठे आरोप में 6 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए रिटायर्ड कर्नल हुए मीडिया से रूबरू , मीडिया के सामने किया अपना दुख बयां |
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...