Home Breaking News गैरी कर्स्टन पहुंचे पाकिस्तान, बाबर आजम की कप्तानी पर PCB ले सकती बड़ा फैसला
Breaking Newsखेल

गैरी कर्स्टन पहुंचे पाकिस्तान, बाबर आजम की कप्तानी पर PCB ले सकती बड़ा फैसला

Share
Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के भाग्य पर जल्द बड़ा फैसला संभव है. दरअसल, पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच गैरी किर्स्टन लाहौर पहुंचे. गैरी किर्स्टन के साथ अस्सिटेंट कोच अजहर महमूद भी थे. ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम कप्तान रहेंगे या फिर पाकिस्तान टीम में बदलाव होगा, यह काफी हद तक गैरी किर्स्टन और अजहर महमूद पर निर्भर करेगा. गैरी किर्स्टन और अजहर महमूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन मोहसिन नकवी के साथ विचार करेंगे, जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.

वहीं, आज पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी कराची से लाहौर आएंगे. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 122 रन बनाए, लेकिन स्ट्राइक रेट पर खूब सवाल उठे. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम 101.66 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने निराश किया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा. साथ ही पाकिस्तान टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई.

पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की जगह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला किया. लेकिन महज कुछ दिन बाद ही दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया. दरअसल, पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तान टीम में गुटबाजी चल रही है.

See also  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... हारिस रऊफ विवाद के बाद एक्शन में पीसीबी, कानूनी कार्रवाई करने की दी धमकी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...