Home Breaking News PCB चीफ रमीज राजा ने ICC को किया आश्वस्त, भारत में वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार का कोई फैसला नहीं: रिपोर्ट
Breaking Newsखेल

PCB चीफ रमीज राजा ने ICC को किया आश्वस्त, भारत में वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार का कोई फैसला नहीं: रिपोर्ट

Share
Share

कराची: इंग्लैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद सबसे पहली गाज रमीज राजा के ऊपर गिरी है। दरअसल उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है। नजम सेठी उनका स्थान लेंगे, जो दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

रमीज राजा की कुर्सी जाने के साथ ही एक और बात का खुलासा हुई है। दरअसल भारत के एशिय कप में पाकिस्तान न जाने के बयान के बाद रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा। लेकिन अब इस बयान को लेकर नया मोड़ सामने आया है।

फर्जी मुठभेड़ मामले में SO समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, चार को 5-5 साल की कैद

दरअसल पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने आइसीसी को बताया है कि उसने अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से बहिष्कार की धमकी इस पड़ोसी देश को एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजने का दबाव बनाने के लिए दी थी।

सूत्रों के अनुसार, रमीज ने आइसीसी अधिकारियों को आश्वस्त किया कि पीसीबी ने विश्व कप के लिये अपनी टीम भारत नहीं भेजने संबंधित कोई फैसला नहीं किया है और ना ही वह इतने बड़े टूर्नामेंट के बहिष्कार के पक्ष में है लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते पीसीबी ने भारतीय बोर्ड पर एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजने का दबाव बनाया था।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल अगले साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। अक्टूबर में बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

See also  क्या इस सीजन मैदान पर वापसी कर पाएंगे पृथ्वी शॉ?, शेन वाटसन ने दिए ये संकेत

इसके लिए एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने की बात चल रही है। इस बयान के बाद पीसीबी की तरफ से प्रतिक्रिया आई थी कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का विरोध करेगा और जरूरत पड़ी तो उसका बहिष्कार भी करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...