नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली क्षेत्र स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 23 सेकेंड का वीडियो में दो से तीन युवक एक अन्य युवक को पीट रहे हैं और इस दौरान घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है।
साथ ही वीडियो में एक युवती व कुछ सिक्योरिटी गार्ड बीच-बचाव करते दिख रहे हैं। इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।
कार से स्टंट कर पर 23,500 का चालान
उधर, कार और बाइक से स्टंट करने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। सेक्टर-59 में शनिवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसमें दो युवक बुलेट पर सवार होकर माडिफाइड साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकाल रहे थे। वहीं एक युवक कार से निकलकर बुलेट सवार साथियों की रील बना रहा है।
इमरान खान ने कहा- जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार का 23 हजार 500 रुपये का चालान किया है। हालांकि, 45 सेकेंड के वीडियो में बुलेट का नंबर साफ नहीं आने कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।