नोएडा। सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में ड्राइव वे का काम पूरा होने के बाद रविवार को शुभारंभ कर दिया गया है। सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया व सुरक्षा प्रमुख ने भूमि पूजन करने के बाद ड्राइव वे की शुरुआत की है।
आरडब्ल्यूए सुरक्षा प्रमुख गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि नौ मीटर चौडे ड्राइव वे को 28 अगस्त 2022 को ध्वस्त हुए ट्वीन टावर के कारण सोसायटी से अलग करते हुए तोड़ा गया था। 15 अप्रैल 2023 तक सोसायटी में ड्राइव वे का काम पूरा हो जाना था,लेकिन बिल्डर की तरफ से इसमें देरी की गई।
इसके साथ ही मई में बिल्डर की तरफ से 95 प्रतिशत काम पूरा कर अन्य कार्य करने से हाथ खड़े कर दिए गए। इसके बाद आरडब्ल्यूए की तरफ से काम को पूरा करा कर इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि ड्राइव वे शुरू होने से लोगों को बेसमेंट से आवाजाही करने में हो रही परेशानी खत्म होगी। क्योंकि अभी तक एक ही रास्ते से वाहनों को बेसमेंट में ले जाया जाता था, जिसके कारण दुर्घटना भी कई बार हो गई।
सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद ट्विट टावर ध्वस्त हुआ है। ड्राइव वे शुरू होने पर उन्होंने लोगों को बधाई दी है। मौके पर पंडित अनिल चतुर्वेदी ने पूजा-अर्चना की है। सोसायटी से अनिल सचर, अनिल गोयल सहित अन्य लोग इस दौरान मौजूद रहे।