ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि मुख्य रूप से घरों से टोंटी चुराते थे। आरोपितों ने 20 सितंबर को साइट फोर स्थित दुकान से करीब आठ सौ टोंटी चुराई थी।
पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 726 टोंटी, पांच एलईडी, दो इनवर्टर, दो आइफोन, बाइक व 12 हजार रुपये नकद बरामद किए है। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि एच्छर चौकी प्रभारी राहुल प्रताप को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान अशरफ, अरुण कुमार, अजय चौधरी, लकी वर्मा व आमिर के रूप में हुई है।
रेप के आरोप में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, महिला ने 2 दिन पहले की थी दिल्ली पुलिस से शिकायत
कम दाम में कबाड़ी को बेच देते थे चोरी का सामान
सभी आरोपित वर्तमान में नोएडा में रह रहे थे। अशरफ गिरोह का सरगना है। उसी ने दुकान से टोंटी चुराने की योजना तैयार की थी। रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था।
चोरी के सामान को आरोपित कम दाम में कबाड़ी को बेच देते थे। आरोपितों ने साइट फोर स्थित दुकान में चोरी के अलावा एक महीना पूर्व सिग्मा तीन सेक्टर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
सीसीटीवी से मिली मदद
सिग्मा तीन सेक्टर में चोरों ने एक जज के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर वहां से एलईडी चुरा कर ले गए थे। एलईडी बरामद कर ली गई है। उस घटना के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। कैमरे की फुटेज से आरोपितों की पहचान हुई।