Home Breaking News Pakistan ने रात में लिया ऐसा फैसला… पूरे देश में मचा हाहाकार, Petrol पहुंचा 330 रुपये के पार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

Pakistan ने रात में लिया ऐसा फैसला… पूरे देश में मचा हाहाकार, Petrol पहुंचा 330 रुपये के पार

Share
Share

Pakistan Petrol Price: पाकिस्तान में कमरतोड़ महंगाई से आम जनता हलकान है। यहां रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। मुद्रास्फीति के कारण पाकिस्तानी रुपया गर्त में जा चुका है। आम जनता दाने-दाने को मोहताज है और फिलहाल सरकार के पास इस आर्थिक संकट का कोई समाधान नहीं दिखाई पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तानी सरकार ने आम जनता को एक और झटका दिया है।

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही थीं। इस बीच सरकार ने रातोंरात इनके दामों में भारी इजाफा किया है, जिसके बाद दाम 300 के भी पार चले गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल में 26 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। वहीं डीजल पर 17.34 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके बाद पेट्रोल की कीमत बढ़कर 332 रुपये पहुंच गई है, जबकि डीजल 330 रुपये में मिल रहा है।

नई संसद के गजद्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, कल से विशेष सत्र की शुरुआत

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने 15 सितंबर की रात नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया। इसमें कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियन के दाम बढ़ने के कारण पाकिस्तान में भी कीमतों में इजाफा किया गया है। पेट्रोल-डीजल पर बढ़े हुए दाम 16 सितंबर से प्रभावी होंगे। पाकिस्तान सरकार की ओर से बढ़ाए गए दामों के बाद विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सरकार की आलोचना की है। पीटीआई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, इसमें एक वीडियो में कहा गया है ‘वेलकम टू पुराना पाकिस्तान’।

See also  दोस्तों ने दोस्त का अपहरण कर की हत्या

इस साल जमकर बढ़े दाम

पाकिस्तान में इस साल पेट्राल की कीमतों में जमकर इजाफा हुआ है। 1 जनवरी 2023 को पेट्राल के दाम 214.80 रुपये लीटर थे। 16 फरवरी को यह 272 रुपये पहुंचा, इसके बाद 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम फिर बढ़ाए गए और नए दाम 282 रुपये हो गए। 16 जून को जनता को कुछ राहत देते हुए सरकार ने दाम घटाकर 262 रुपये किए, इसके बाद एक बार फिर से दाम घटाकर 253 रुपये किए गए। हालांकि, बाद में सरकार ने भारी इजाफा करते हुए 1 अगस्त को 272.95 रुपये नए दाम तय किए। 16 अगस्त को एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत बढ़ाई गई और दाम 290 रुपये के पार चले गए। 1 सितंबर को नए दाम 305.36 रुपये तक पहुंच गए और आज से पाकिस्तान पेट्राल की कीमत बढ़कर 331.38 रुपये हो गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...