Home Breaking News पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? जानें लाइसेंस पाने से लेकर फायदे तक की डीटेल
Breaking Newsव्यापार

पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? जानें लाइसेंस पाने से लेकर फायदे तक की डीटेल

Share
Share

नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल पंप खोलना मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है। इस बिजनेस के लिए फ्यूल रिटेल सेक्टर में निवेश करना होता है। आपको इस बिजनेस के फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट के साथ ही इस सेक्टर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।  इसके साथ आपके पास इसका लाइसेंस भी होना चाहिए। जिसके लिए आवेदक को ऑयल मार्केटिंग कंपनी (Oil Marketing Company) के विज्ञापन पर नजर रखनी होती है।

 पात्रता (Eligibility)

  • कोई भी 21 साल से ज्यादा और 55 साल से कम आयु का व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
  • आवेदक को कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक के पास किसी बिजनेस, रिटेल आउटलेट या किसी और फील्ड का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • आवेदक की कमाई कम से कम 25 लाख रुपए और पूरे परिवार की कमाई 50 लाख से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का नाम किसी भी क्राइम रिकॉर्ड में नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी बिजनेस के लोन में आवेदक दोषी भी नहीं होना चाहिए।

पेट्रोल पंप खुलवाने में कितनी जमीन की जरूरत है?

पेट्रोल पंप में कितनी जमीन की जरूरत होती है ये जमीन के लोकेशन और उसके वितरण के यूनिट पर डिपेंड करता है। जिस जमीन पर आवेदक पेट्रोल पंप खोलना चाहता है वो जमीन आवेदक के नाम पर होनी चाहिए।  उस जमीन पर किसी भी तरह का कोई कानूनी मामला नहीं होना चाहिए।

‘मुजफ्फरनगर में रशियन कहां मिलेगी?’…लिखा पोस्‍टर लिखकर घूमने वाला शख्‍स पहुंचा सलाखों के पीछे, श्रीराम कॉलेज प्रबंधन पर भी उठे सवाल

रूरल एरिया यानी ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल यूनिट के लिए 800 स्क्योर मीटर और दो यिनट के लिए 1200 स्क्योर मीटर की जरूरत होती है। वहीं अर्बन एरिया यानी शहरी क्षेत्र में सिंगल यूनिट के लिए 500 स्क्योर मीटर और दो यूनिट के लिए 800 सिक्योर मीटर की आवश्यकता होती है। अगर आवेदक  नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहता हैं तब उसके पास सिंगल यूनिट के लिए 1200 स्क्योर मीटर और दो यूनिट के लिए 2000 स्क्योर मीटर की जमीन होनी चाहिए।

See also  चीन-पाक की आई शामत! देश को मिला उसका आखिरी राफेल, 600 कि.मी अन्दर तक कर सकता है तबाही

पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए आवेदन कैसे करें-

  • पेट्रोल पंप के लिए डीलर के लिए अधिकारिक पोर्टल https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
  • पर जाएं। यहां आपको ‘न्यू डीलरशिप’ का विज्ञापन देखने को मिलेगा।
  • आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट बनाने की जरूरत होगी।
  • इसके बाद न्यू डीलरशिप विज्ञापन पर क्लिक करें, यहां कंपनी का नाम और लोकल स्टेट को सिलेक्ट करने के बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे डिटेल्स को भरना है और अपनी फोटो, सिग्नेचर को अपलोड करें, फिर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। रूरल एरिया में 100 रुपए वहीं मेट्रोपोलिटन एरिया में 1000 रुपए का पेमेंट करना होता है। अगर आवेदक SC,ST,OBC कैटेगरी में शामिल होता है तब एप्लीकेशन फीस 50 फीसदी कम लगती है।
  • आवेदक को GST के रिजीम में जरूर रजिस्टर होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक का अकाउंट किसी और पेट्रोल पंप के ऑपरेशन में भी होना अनिवार्य है।
  • इसके बाद आवेदक के पास जब बाकी लाइसेंस और सर्टिफिकेट आ जाएंगे तब से वो अपना बिजनेस शुरू कर सकता है।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...