Home Breaking News हर रोज छत से गिर रहा प्लास्टर तो ग्रेटर नोएडा में जर्जर भवन के डर से 100 छात्रों ने छोड़ दिया स्कूल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

हर रोज छत से गिर रहा प्लास्टर तो ग्रेटर नोएडा में जर्जर भवन के डर से 100 छात्रों ने छोड़ दिया स्कूल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों में लगातार सुधार का दावा कर रही है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी से सटे प्रदेश के हाइटेक जिलों में शामिल गौतमबुद्धनगर में ही स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है।

दनकौर ब्लॉक में संचालित उच्च प्राथमिक स्कूल डेरी खूबन की जर्जर इमारत के डर से पिछले चार सालों में 100 से अधिक छात्रों ने नाम कटवा लिया है। शासन स्तर से लगातार मिशन कायाकल्प की निगरानी हो रही है, लेकिन जिम्मेदारों को यह स्कूल नजर नहीं आ रहा है।

कभी स्कूल में 170 से 180 तक छात्रों का नामांकन हुआ करता था, लेकिन स्कूल में कोई सुविधा नहीं होने के कारण अब 77 छात्र ही बचे हैं। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि सत्र 2021-22 में 110 छात्र संख्या थी।

कई बार विभाग को अवगत कराया गया कि स्कूल की हालात खराब होने के कारण लगातार छात्र अपने नाम कटवा रहे है। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ब्लैकबोर्ड खराब हो चुके हैं। ब्लैकबोर्ड की दीवार से पपड़ी गिर रही है। छात्रों को अपने पास बुलाकर कापी में पढ़ाना पड़ रहा है।

मिस्त्र की राजधानी काहिरा में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराई 29 गाड़ियां, 35 लोगों की मौत 63 घायल

हर रोज छत से गिर रहा प्लास्टर

स्कूल की कोई भी ऐसी कक्षा नहीं बची है, जिसकी छत से प्लास्टर गिर न रहा हो। छात्रों को पढ़ाते समय अचानक तेज आवाज आती है। तब पता चलता है कि दूसरी कक्षा का प्लास्टर गिर गया है। दो दिन पहले बरामदे की छत का प्लास्टर गिर गया था। गनीमत यह हुई कि कुछ देर पहले से छात्र लंच करके वहां से हटे थे।

See also  नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने बताया दो पक्षों का विवाद

कंपोजिट ग्रांट के रूप में मिले दो लाख रुपये

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल को पिछले चार साल में दो लाख रुपये कंपोजिट ग्रांट के रूप में मिले। 100 से 250 छात्र संख्या पर 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष ग्रांट मिलता है।

कंपोजिट ग्रांट से शिक्षक स्कूलों में स्वच्छता और हैंडवाशिंग, शौचालय की क्रियाशीलता, शुद्ध पेयजल, शिक्षण सहायक सामग्री, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई, स्टेशनरी, चटाई और टाट-पट्टी आदि का कार्य करा सकते है।

गांव के लोगों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की ओर से कोई कार्य नहीं कराया गया है। स्कूल प्रशासन की ओर से यदि कंपोजिट ग्रांट का उपयोग किया जाता तो स्कूल की हालात इतनी खराब नहीं होती।

यमुना प्राधिकरण को कराना है कायाकल्प

उच्च प्राथमिक स्कूल डेरी खूबन यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में आता है। यमुना प्राधिकरण को सीएसआर फंड की मदद से स्कूल में कायाकल्प का कार्य कराना है,लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी छात्रों को मौत के मुंह में छोड़ चुके हैं। तीन साल से केवल स्कूल में कार्य कराने का एस्टीमेट तैयार कागजों में तैयार कर रहे है।

एक भी छात्र यूनिफार्म में नहीं पहुंचता स्कूल

कक्षा एक से आठवीं तक संचालित स्कूल का एक भी छात्र यूनिफार्म में नहीं आता है। छात्रों ने बताया कि यूनिफार्म के 1200 रुपये अभी तक नहीं आए हैं। वहीं शिक्षकों ने बताया कि 10 प्रतिशत छात्र ही यूनिफार्म में आते हैं। शिक्षकों की लापरवाही का भी नतीजा है कि एक भी छात्रों के अभिभावकों ने यूनिफार्म नहीं खरीदी।

स्कूल में नहीं आई कभी बिजली

See also  नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिना वीजा के रह रहे 14 चीनी नागरिक हिरासत में लिए

देश के सूदूर इलाकों में बिजली पहुंच चुकी है,लेकिन जेवर विधानसभा के इस स्कूल में कभी बिजली ही नहीं आई। सर्दी,गर्मी और वर्षा के मौसम में छात्रों को बिना बिजली के ही पढ़ाई करनी होती है। बिजली नहीं होने से गर्मी में छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

कायाकल्प के अंतर्गत स्कूूलों में लगातार कार्य कराएं जा रहे है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ से कार्य कराने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने जल्द कार्य कराने के लिए कहा है। कंपोजिट ग्रांट को भी शिक्षकों को खर्च करना चाहिए।

 ऐश्वर्या लक्ष्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 112 स्कूलों की सूची दी गई थी। सभी स्कूलों में कायाकल्प अभियान के तहत कार्य करा दिए गए है। कुछ गांव के स्कूलों की हालात सही नहीं थी। यमुना प्राधिकरण ने अब उन गांवों के स्कूलों में भी कायाकल्प के तहत कार्य कराने का निर्णय लिया है।

– डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...