Home Breaking News विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिलिंग और पौधे लगा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिलिंग और पौधे लगा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया

Share
Share

आज पाँच जून यानि विश्व पर्यावरण दिवस है। इस मौके पर स्वैग टीम ने चारमूर्ति से डी-पार्क तक साइकिल रैली का आयोजन किया और डी-पार्क में पौधरोपण किया। स्वैग टीम ने बेहतर भविष्य की दिशा में वृक्षारोपण कर के पर्यवरण के अनुकूल तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाई। स्वैग टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेफोवा और साइक्लो क्रॉस के कई सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्वैग ग्रुप की संस्थापक भावना गौर और बरनाली माहेला ने बताया कि काफी संख्या में स्वैग ग्रुप से सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समूह के सभी सदस्य चारमूर्ति के पास मिले और 40KM का साइकिल रेस किया। तत्पश्चात डी-पार्क में बहुत सारे लाभदायक पौधे जैसे हरसिंगार, नीम, पीपल,बेल, बरगद व तुलसी का वृक्षारोपण किया। ये सभी पौधे बेहद लाभप्रद और औषधियुक्त पौधे हैं जो वातावरण को शुद्धता और शीतलता प्रदान करते हैं।

इस मौके पर साइक्लो क्रॉस के संस्थापक सदस्य संजय कुमार ने बताया कि हम सब प्रकृति को बचाने के लिए संकल्पित है। साइकिल के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल और बढ़ चढ़ कर पौधरोपण कार्बन उत्सर्जन को रोकने में मददगार है। संजय कुमार ने बताया कि हमारे ग्रुप में कई सदस्य हैं जो साइकिल से अलग अलग राज्यों का भ्रमण कर चुकें हैं। साइक्लो क्रॉस के सभी सदस्यों ने स्वैग टीम द्वारा आयोजित कार्यक्रम का तारीफ़ किया और सभी सदस्यों का निरंतर साइकिलिंग के लिए मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया।

आज के कार्यक्रम में स्वैग टीम से भावना, बरनाली, अदिति, मीनाक्षी, अविशा, दीक्षा, संगीता, शिप्रा, अनुपमा, शैलजा, ज्योति, प्रतिभा, नितु, दीपा, दीपिका, जाया, खुशी, निधि, सोनम, कल्पना, राती गुप्ता, रीमा,रीना, हिमांशु, निशि, पुलकित, आदि ने हिस्सा लिया। नेफोवा के अभिषेक, मनीष, अमित सिंह, संतोष, ज्योति के साथ साइक्लो क्रॉस से संजय, लक्षेंद्र, सुशांत, विवेक, नितीश, अखिल गुप्ता, आशीष, नरिंदर, ऋषिकेश, डॉ अजय और आशीष मौजूद रहे।

See also  वर्कशॉप के कर्मचारी ने मालिक की कार से उडाये दो लाख 10 हजार रुपये
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...