Home Breaking News PM को काला झंडा दिखाने वाली महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

PM को काला झंडा दिखाने वाली महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

Share
Share

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में निर्माणाधीन लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के दियारा ओवरब्रिज के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने कांग्रेस नेता रीता यादव को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लेकर फरार हो गए। दाहिने पैर में गोली लगने से घायल महिला नेता को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

लालू के चंदा क्षेत्र के पुरा सोनावा गांव की रहने वाली रीता यादव सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में शामिल होने आई थीं. शाम करीब साढ़े छह बजे वह बोलेरो से घर जा रही थी। दियारा ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे कि प्रतापपुर कमाइचा निवासी मुस्तकीम पर पल्सर बाइक सवार तीन लोगों ने तमंचा तान दिया. चालक ने बोलेरो को रोक लिया। तब तक पीछे बैठे बाइक सवार ने रीता यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। ड्राइवर किसी तरह रीता को स्थानीय सीएचसी ले आया। वहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ सतीश चंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और जांच की। उसने पीड़िता और चालक के अलग-अलग बयान भी लिए। सीओ ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.

पीएम को काला झंडा दिखाकर चर्चा में आईं रीता यादव 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने कुरेभर के अरवल किरी कारवत पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाकर चर्चा में आईं. उसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने रीता को पकड़कर भीड़ से अलग कर दिया. सपा में उपेक्षित महसूस कर रही रीता को हाल ही में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी में कांग्रेस की सदस्यता मिली थी. तभी से वह जिले में सक्रिय राजनीति करने लगीं। वह लंभुआ विधानसभा से टिकट का दावा भी पेश कर रही हैं.

See also  सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोयडा के तुस्याना गांव में गृह लक्ष्मी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...