Home Breaking News PM मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से की बात,कहा- पहले की सरकारों में होती थी अनाज की लूट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

PM मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से की बात,कहा- पहले की सरकारों में होती थी अनाज की लूट

Share
Share

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को उत्‍तर प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना’ के लाभार्थियों से बात की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्‍होंने राज्‍य के अलग-अलग जिलों में लोगों के साथ संवाद किया। वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने वाराणसी से इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया।

कार्यक्रम में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब देश कीर्तिमान बना रहा है तब विपक्ष संसद को ठप कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि नए भारत में आगे बढ़ने का रास्‍ता परिवार नहीं परिश्रम से तय होगा। उन्‍होंने कहा कि अभी दिल्‍ली से जो अनाज भेजा जाता है उसका एक-एक दाना गरीबों को मिल रहा है ज‍बकि पहले की सरकारों में अनाज की भी लूट होती थी। उन्‍होंने कहा कि अगस्‍त महीने की शुरुआत उपलब्धियों भरी है।

इतिहास पांच अगस्‍त की तारीख और वर्षों को याद रखेगा। इसी दिन दो साल पहले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। पिछले साल राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत भी इसी दिन हुई और इस साल हॉकी में भारतीय टीम को चार दशक के बाद मेडल मिला है।

देश के युवा गोल पर गोल कर रहे, कुछ लोग राजनीतिक सेल्‍फ गोल

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश के युवा खेल में गोल पर गोल कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग राजनीतिक सेल्‍फ गोल कर रहे हैं। देश की संसद में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। इससे देश की जनभावनाओं का अपमान हो रहा है। विपक्ष सिर्फ देशहित के काम को रोकने की कोशिश में जुटा है। देश की जनता इसे कभी भूलेगी नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच गया है। जीएसटी का कलेक्‍शन भी बढ़ा है। एक्‍सपोर्ट में भी देश ने रिकार्ड बनाया है। देश के पहले मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत ने अपना ट्रॉयल शुरू कर दिया है।

See also  दिल्ली में कंझावला पार्ट-2! टक्कर के बाद कार में फंसे स्कूटी सवार और साथी की गई जान

सीएम योगी बोले-यूपी बना सबसे अधिक टेस्‍ट और टीकाकरण वाला राज्‍य
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। लोगों को सम्‍बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया है। कोराना काल में यूपी सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट करने वाला और सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्‍य है। उन्‍होंने कहा कि पिछले साल इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अयोध्‍या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था। बड़ी तेजी से मंदिर का निर्माण हो रहा है।

पीएम ने लाभार्थियों से पूछा-पूरा राशन मिल रहा है न

कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग जिलों से जुड़े। उन्‍होंने सहारनपुर की कमलेश से बात की। उन्होंने कहा कि कमलेश जी आपको राशन मिल रहा है। कितने समय से मिल रहा है। जिस पर कमलेश ने कहा कि पिछले दो महीने से राशन मिल रहा है। पीएम ने यह पूछा कि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जी प्रधानमंत्री जी। मकान, शौचालय बन गए हैं। पहले उनका मकान कच्चा था। अब पक्का बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा पक्का मकान बनने से मेहमान भी आते होंगे। जी अब मेहमान आते है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि पहले कच्चे मकान में कोई नहीं आता होगा। मकान बनाने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई। किसी कर्मचारी ने परेशान तो नहीं किया। जिस पर कमलेश ने कहा  उन्होंने अपने दिमाग से मकान बनाया है।

कुशीनगर की अमलावती से बोले पीएम-दीवाली तक मिलेगा मुफ्त राशन

कार्यक्रम में वाराणसी की लाभार्थी से बात करते हुए पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्‍या उनके परिवार को पूरा राशन मिल रहा है। इस पर उन्‍होंने जवाब दिया कि महीने में 35 किलोग्राम राशन मुफ्त में मिला है। अब हमार घर भी पक्‍का हो गया है। कुशीनगर की एक लाभार्थी अमलावती से चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से दीवाली तक मुफ्त में राशि दिया जाएगा। झांसी के पंकज से बात करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना काल में पेश आई मुश्किलों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही बारिश के मौसम में पानी की बचत पर भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...