Home Breaking News अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षियों पर बरसे पीएम इमरान खान, बोले- एक गेंद में तीन विकेट गिराऊंगा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षियों पर बरसे पीएम इमरान खान, बोले- एक गेंद में तीन विकेट गिराऊंगा

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्षी नेताओं को धमकी देने पर उतारू हो गए हैं। उन्होंने विपक्ष के नेताओं के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि वे प्रस्ताव विफल होने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। डान अखबार के अनुसार, इमरान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव नाकाम कराने के लिए हर संभव उपाय करेगी।

बेलगाम महंगाई के ख‍िलाफ हल्‍ला बोल

इमरान ने शुक्रवार को बालांबाट में एक जनसभा में विपक्षी नेताओं को डाकू कहा। बता दें कि विपक्ष इमरान खान सरकार को देश में बेलगाम महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। नेशनल असेंबली सचिवालय को गत मंगलवार को सौंपे गए अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के करीब 100 सांसदों के हस्ताक्षर हैं।

अविश्वास प्रस्ताव गिरा तो सड़कों पर उतरेगा विपक्ष

पाकिस्तान लोकतांत्रिक आंदोलन (पीडीएम) प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ यदि अविश्वास प्रस्ताव गिर जाता है तो उस स्थिति में विपक्ष सड़कों पर उतर आएगा। देश में अराजकता आ जाएगी। इमरान देश पर शासन करने के योग्य नहीं रह जाएंगे।

See also  धार्मिक स्थलों पर प्रवेश को लेकर यदि सर्कार ने लिय्या बड़ा फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...