Home Breaking News PM Modi आज शाहजहांपुर में Ganga Expressway का करेंगे शिलान्यास, यूपी के इन शहरों को जोड़ेगा, जानें खासियत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

PM Modi आज शाहजहांपुर में Ganga Expressway का करेंगे शिलान्यास, यूपी के इन शहरों को जोड़ेगा, जानें खासियत

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को पूर्वांचल एकस्प्रेसवे तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात देने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे गंगा एकसप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि मेरठ से प्रयागराज के बीच में पडऩे वाले 12 शहरों की सूरत गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण से बदल जाएगी।

मेरठ से प्रयागराज तक छह 594 किलोमीटर लम्बे छह लेन के गंगा एक्सप्रेसवे को इस तरह से बनाया जा रहा है कि भविष्य में इसको आठ लेन में परिवर्तित किया जा सके। मेरठ के खरखौदा में एनएच-334 के किनारे बसे बिजौली गांव से शुरू होकर गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज के सोरांव में एनएच-19 पर बसे जूड़ापुर दांदू पर समाप्त होगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर ही शाहजहांपुर में साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी एयर स्ट्रिप भी बनाई जा रही है। जिससे वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता हो सके।

मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण अडानी इंटरप्राइजेज और आइआरबी इन्फ्राट्रक्चर डेवलपर्स करेंगे। बिडिंग प्रक्रिया के जरिये चयनित हुईं इन कंपनियों के चयन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में भी मुहर लग गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 12.10 बजे विमान से बरेली के त्रिशूल एयरबेस, इसके बाद हेलीकाप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे। सवा घंटे वहां रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आएंगे। लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री ने रोजा के रेलवे मैदान में किसान रैली की थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा व शिलान्यास में आ रहे। प्रदेश का सबसे लम्बा यह गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लम्बा और छह लेन वाला बनेगा। इसके निर्माण की लागत 36,200 करोड़ रुपये है। एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली व प्रतापगढ़ से प्रयागराज पहुंचेगा। यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोडऩे वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।

See also  बहन की सगाई में भाई कर रहा था हर्ष फायरिंग, गोली लगने से एक बच्चे की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता के लिए 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। इसके साथ नौ जनसुविधा केन्द्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अंडरपास बनाया जाएगा। निकासी के लिए 17 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा भी दी जाएगी। इस परियोजना के आस-पास के गांवों के निवासियों के लिए सर्विस रोड भी बनाया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेस वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा भी बनाने का प्रस्ताव है। एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि सहित कई क्षेत्रों को भी गति देगा. यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। पूरी तरह से बनने के बाद यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला, उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...