Home Breaking News पीएम मोदी आज पहले अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगे, करेंगे संबोधित
Breaking Newsराष्ट्रीय

पीएम मोदी आज पहले अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगे, करेंगे संबोधित

Share
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में शुक्रवार शाम 6:30 बजे पहले ‘अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर’ (एजेएमएल) में भाग लेंगे। वह कार्यक्रम के दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे।

सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री देंगे भाषण

इस लेक्चर में सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और ग्रुप थर्टी के अध्यक्ष थरमन शनमुगरत्नम अपना भाषण देंगे। भाषण का विषय ‘समावेशी के माध्यम से विकास, विकास के माध्यम से समावेशिता’ पर दिया जाएगा। सिंगापुर सरकार द्वारा व्याख्यान के बाद माथियास कॉर्मन (ओईसीडी महासचिव) और अरविंद पनगड़िया (प्रोफेसर, कोलंबिया विश्वविद्यालय) द्वारा पैनल चर्चा होगी।

इसके साथ 8 जुलाई से ही तीन दिवसीय कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भारत समेत कई देशों से लोग जुड़ेंगे।

वित्त मंत्रालय कर रहा है कार्यक्रम का आयोजन

पीएमओ की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने देश के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री के अमूल्य योगदान के सम्मान में पहला ‘अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान’ आयोजित किया है।

कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (केईसी) में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

कई दिग्गज होंगे शामिल

प्रख्यात अर्थशास्त्री जो प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे उनमें ऐनी क्रुएगर, जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय; निकोलस स्टर्न, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स; रॉबर्ट लॉरेंस, हार्वर्ड केनेडी स्कूल; जॉन लिप्स्की, पूर्व कार्यवाहक प्रबंध निदेशक, आईएमएफ और जुनैद अहमद, भारत के लिए विश्व बैंक के देश निदेशक शामिल हैं। केईसी का आयोजन वित्त मंत्रालय के सहयोग से आर्थिक विकास संस्थान द्वारा किया जा रहा है।

See also  जुलाई से बच्चों को लगेगा कोरोना टीका! तीसरी लहर आने में अभी 6 से 8 महीने
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...