Home Breaking News पीएम मोदी आज सहारनपुर में गरजेंगे, सीएम योगी भी करेंगे विपक्ष पर प्रहार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

पीएम मोदी आज सहारनपुर में गरजेंगे, सीएम योगी भी करेंगे विपक्ष पर प्रहार

Share
Share

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे चरण में शामिल क्षेत्रों पर मंथन के लिए मैदान में होंगे, जब गुरुवार को 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है। वह सहारनपुर में आसपास की सात विधानसभा सीटों की संयुक्त जनसभा करेंगे, जिसका पूरे राज्य में वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा.

सहारनपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है, जहां मोदी-योगी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रदेश महासचिव अनूप गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर के नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभा क्षेत्रों के लोग, समर्थक और कार्यकर्ता इस सीधी रैली में भाग लेंगे. रैली देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो ग्राउंड में होगी। कार्यक्रम का प्रसारण सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा। इससे राज्य भर के श्रमिक और आम लोग जुड़ेंगे। जिले की सभी विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर और संभल में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. सहारनपुर के बाद वह दोपहर 1.50 बजे नगीना, बिजनौर के रामलीला मैदान में और फिर दोपहर 3 बजे संभल जिले के बाबू राम और भाई सिंह डिग्री कॉलेज गुन्नौर में जनसभा करेंगे. शाम 4 बजे संभल के चंदौसी के एमएस डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बदायूं में प्रवास पर रहेंगे। बिलसी सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर विधानसभा के जेएस पैलेस में मतदाताओं से बातचीत करेंगे. दोपहर 1.10 बजे वजीरगंज रोड स्थित सिलहारी बाजार में और दोपहर 3 बजे शेखपुर विधानसभा के गुल्डिया में बैठक करेंगे.

See also  सुप्रीम कोर्ट का फैसला, आगरा और वाराणसी की जेलों से 97 कैदियों को मिलेगी अंतरिम जमानत, जानें इसकी वजह

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे चरण में नौ जिले सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...